मित्रों आज क्रिसमस का बड़ा ही शुभ दिन है, दुनिया भर में करोड़ो लोग आज इस दिन को मना रहे हैं, काफी लोग ऐसे भी है जो ईसाई नही है लेकिन फिर भी इस दिन को बड़ी खुशी के साथ मानते हैं।
मैंने अक्सर चर्च में ईसाइयो से ज्यादा हिन्दू और सिख लोगो को जाते देखा है, यहाँ तक कि कथा वाचने वाले 'राम' नाम का चोगा ओढे हुए और खुद को कट्टर हिन्दू बोलने वाले पंडितो को भी क्रिसमस/ईस्टर वाले दिन चर्च में प्रभु येशु के सामने नतमस्तक होते देखा है।
लेकिन मेरे आज के इस लेख का विषय ये नही की कौंन धर्म का व्यक्ति कहाँ जाता है और किसे पूजता है क्योंकि ये सब व्यक्ति की अपनी श्रद्धा और आस्था और अधिकार है और हम किसी को अपनी विचारधारा के अनुसार चलने के लिए बाध्य नही कर सकते।
लेकिन आज बात है इस खूबसूरत त्योहार की जिसे पूरी दुनिया मना रही है, जो जाती, धर्म, भाषा, सम्प्रदाय, क्षेत्र, वेश-भूषा आदि से परे बस एक काम कर रहा है वो है खुशी बाटने का।
मित्रों आज के इस व्यस्त जीवन मे कितने लोग हैं जो अपने परिवार, मित्र, रिश्तेदार और जानने वालों को कितना वक्त देते हैं, आज का समय ऐसा है कि हमे अपने पड़ोस वाले का पता नही होता कि कौन रहने आया है, किसके घर मे कौन पैदा हुआ और कौन मर गया, हमारे रिश्तेदारो के बच्चे कब पैदा हो कर जवान हुए और उनकी शादी हो कर वो खुद कब माता-पिता बन गए, हम सब ज़िन्दगी में आज इतने व्यस्त बस खुद में ऐसे हो चुके हैं कि किसी के पास अपने अतिरिक्त्त वक्त ही नही है।
त्योहार तो एक बहाना होता है उन दूर हो चुके रिश्तों को कम से कम एक दिन तो याद करने का, इतने व्यस्त होने के बाद भी अगर हम थोड़ा समय इस त्योहार के बहाने अपने परिवार, मित्र और रिश्तेदारो के साथ बिताते हैं तो न सिर्फ इससे खुशी मिलती बल्कि रिश्ते गहरे होते हैं और इसके लिए ये जरूरी नही की त्योहार किस धर्म से ताल्लुक रखता है, त्योहार मतलब 'थोड़ा धीमें हो जाओ, जो पीछे बिछड़ चुके हैं उन्हें भी अपने पास आने दो, न इतनी दूर चले जाओ की कोई तुम्हारे पास न आ सके, एक अकेली तन्हा ज़िन्दगी में कुछ पल तो उनके साथ बिताओ जो सच मे सिर्फ तुम्हारे है भले ये बहाना त्योहार का हो या जन्मदिन का या फिर किसी और खुशी के मौके का, खुशी अपनो के साथ मनाने का कोई मौका मत छोड़ो, चलो साथ और खुशी का छोटा ही सही ये पल जीने दो'।
यही मकसद होता है त्योहार का, साथ ही अगर बात की जाए टॉफी/गोली/चॉकलेट्स की, उपहारों की जो आज के दिन कहा जाता है बच्चों से की सांता आएंगे और ये देंगे, मित्रो आपने अपने बच्चों को तो सबकुछ दिया इसलिए आपमें से बहुत से लोग इसे बेवजह कहते होंगे लेकिन जरा उन अनाथ बच्चों के बारे में सोचे जो सपने में भी ये सब नही ले सकते, कम से कम आज के दिन उन अनाथ बेघर और लाचार बच्चों के सांता तो बन के देखिए क्या खुशी मिलेगी आपको, किसी के आँसू तो पोंछ कर कर देखिए जनाब सारी जाती/धर्म/सम्प्रदाय/भाषा/क्षेत्र इत्यादि में बॉटने वाली बातें बहुत ही छोटी लगने लगेंगी, और ऐसा सिर्फ क्रिसमस पर ही नही जब आपका मन हो करके देखे लेकिन अगर त्योहार पर करते है तो आप उन अनजान लोगों से एक रिश्ता जोड़ लेते हैं और वो है खुशी का, क्योंकि हर कोई चाहता है त्योहार अपनो के के साथ अपनेपन के अहसास के साथ मनाये और जब आप ऐसा करते हैं तो अनजान लोगों से इंसानियत का वो रिश्ता जोड़ लेते हैं जो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जेन, बोध, पारसी, यहूदी आदि से बहुत बड़ा होता है।
जब तक मेरी निजी जिंदगी में समस्याएं ज्यादा नही थी मैने अपना समय खासकर क्रिसमस और जन्मदिन जानवरो के कल्याण हेतु कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ मनाया क्योंकि मुझे उन बेजुबानों की मदद करने में खुशी जो मिलती थी वो किसी भी धार्मिक जगह पर जाने से नही मिलती थी, और रही बात खास दिन की तो हर रोज़ या महीने हम किसी के लिये तो कुछ नही कर सकते तो कम से कम साल में एक या दो बार ही सही किसी के लिए कुछ कर सके, और यही असल कारण है त्योहारों का और उन्हें मनाने का, इसलिए किसी की आलोचना से बेहतर है अपना किसी को बेहतर देना।
राधे राधे
No comments:
Post a Comment