1-"जिनके बिना एक पल भी रहना मुश्किल था
आज महफ़िल उनके बिना ही गुलज़ार लगती है"
2-"खामोश लबों को जो समझ सके, वो यार ढूंढती हूँ
दर्द जिगर का जो समझ सके, वो प्यार ढूंढती हूँ"
3-"आ पास मेरे तेरे लिए कुछ लिख दु मै
दिलके सारे अरमान तुमसे कह दु मैं
बुझा रखा है इश्क का दी'या जो दिलमे
आ करीब मेरे फिर इसे आज जला दु मैं"
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
4-"किसी से क्या मोहब्बत करू अब यहाँ
मुझे खुद से ही फुरसत है कहाँ
मिलते हर रोज़ सेंकडो है मुझे
पर लगता जैसे मेरे कदमो पर ही है ये जहाँ"
5-"आ पास मेरे मुझे कुछ कहने दे
छिपे अरमान दिलके आज बहने दे
बता दु तुम्हे जो दिलकी बात आज
बस मुझे अपनी बाहों में यूह रहने दे"
6-"मुझे मारने के लिए किसी चीज़ की जरूरत नही तुम्हे
इसके लिए तो बस तुम्हारी बेरुखी ही काफी है"
7-"सर्दी की धूप हो तुम,
कितनी मासूम हो तुम,
आता है प्यार जिसपे बेइंतहा,
सच कहूँ वो महबूब हो तुम🌹🌹"
No comments:
Post a Comment