Friday, 20 December 2019

Romantic poem

ना दामन छुड़ा न दूर अब तू जा
थाम कर हाथ मेरा आ करीब आ

बहुत रह चुकी 'मीठी' तन्हा यहाँ
आज पिया मोह्हबत का रस बरसा

'खुशी' तुमसे है अब ए मेरे हमदम
तोड़ कर दिल मेरा न मुझे तू सता

आ हटा दे शर्म का ये पर्दा मेरे हमदम
आज हुई में तेरी तू भी अब मेरा होजा



No comments:

Post a Comment