"कभी होती थी सुबह मेरी तुमसे ही
आज कितनी दूर हो चुकी उनसे ही
रहता था कभी उन्ही का इन्जार मुझे
आज बिछड़ चुकी 'मीठी' उनसे ही
दिया दर्द पल पल जिसने महफ़िल में
क्यों है मोहब्बत ए ज़िन्दगी उनसे ही
दिन, महीने, साल गुज़र गए उनके बिन
पर मिलती है 'खुशी' क्यों उनसे ही
तोड़ कर दिल मेरा खेलते रहे वो तो
पर आखिर ज़िंदा थी 'मीठी' उनसे ही
भुला चुके कितनी आसानी से वो' बातें
पर मेरी तो हर शाम होती थी उनसे ही
कैसे कब मौसम की तरह बदल गए वो
मेरी तो हर सांस चलती थी सिर्फ उनसे ही
माँगी थी दुआ जिसके लिए दर-दर मैंने
मिली ज़िन्दगी में ये तन्हाई उनसे ही
उनके हर सितम पर बस मुस्कुराई 'मीठी'
फिर भी मिली क्यों बेवफाई मुझे उनसे ही
टूट कर चाहा था जिसे आंखे बंद करके
खता ये हमारी बता मिली रुस्वाई उनसे ही"
🙏🙏🙏🙏🙏
आज कितनी दूर हो चुकी उनसे ही
रहता था कभी उन्ही का इन्जार मुझे
आज बिछड़ चुकी 'मीठी' उनसे ही
दिया दर्द पल पल जिसने महफ़िल में
क्यों है मोहब्बत ए ज़िन्दगी उनसे ही
दिन, महीने, साल गुज़र गए उनके बिन
पर मिलती है 'खुशी' क्यों उनसे ही
तोड़ कर दिल मेरा खेलते रहे वो तो
पर आखिर ज़िंदा थी 'मीठी' उनसे ही
भुला चुके कितनी आसानी से वो' बातें
पर मेरी तो हर शाम होती थी उनसे ही
कैसे कब मौसम की तरह बदल गए वो
मेरी तो हर सांस चलती थी सिर्फ उनसे ही
माँगी थी दुआ जिसके लिए दर-दर मैंने
मिली ज़िन्दगी में ये तन्हाई उनसे ही
उनके हर सितम पर बस मुस्कुराई 'मीठी'
फिर भी मिली क्यों बेवफाई मुझे उनसे ही
टूट कर चाहा था जिसे आंखे बंद करके
खता ये हमारी बता मिली रुस्वाई उनसे ही"
🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment