Sunday, 27 October 2024

दर्द भरी शायरी

 तेरे बिन जीना सीख लिया

तेरे बिन रहना सीख लिया

तू रहे खुश जहाँ मे सदा

बिन तेरे खुश होना सीख लिया

Wednesday, 23 October 2024

Romantic shayri



"जाने कब कोई दिल को भाने लगा

एक अजनबी दिलमें आने लगा

न देखा न जाना जिसे कभी हमने

पर ये दिल उसे अपना बनाने लगा"


"मोहब्बत उनसे ही क्यों होती है, जिन्हे पा नही सकते, 

दूर उनसे हुआ नही जाता, किसी और के हो नही सकते

रूह में बस जाते हैं जो अक्सर, हर साँस के साथ उन्हें

दिल से मिटा नही सकते , किसी और को समा नही सकते"

Wednesday, 16 October 2024

रोमांटिक शायरी

 तेरे जैसा कोई न होगा

दिल तेरे सिवा किसीका न होगा

मोहब्बत हुई है रूह से तेरी

ये ईश्क अब किसी और से न होगा

Tuesday, 15 October 2024

Romanctic shayri

 "तेरे लिए हद से गुज़र जायेंगे

तेरे लिए क्या कुछ कर जायेंगे

न छोड़ना साथ तुम मेरा कभी

बिन तेरे जीते जी मर जायेंगे"



"कोई शिकवा गिला करते हैं

दिन रात तेरे लिए दुआ करते हैं

रहे सलामत सदा चाहें जहाँ रहे

रब से बस यही फरियाद करते हैं"