Tuesday 31 December 2019

शायरी

 जी चाहता है तेरे सीने लग जाऊ मैं
पर ये दूरियां मुझे रोक देती हैं😡😡

चंद अल्फ़ाज़

1-"तुझे याद कर पलकें मेरी भीग जाती हैं
तेरी याद में आँखे नम मेरी हो जाती हैं
पता है 'मीठी' नही करते तुम्हे वो याद
'खुशी' तो आज भी मेरी तुमसे ही आती है"


2-"कितना खूबसूरत था साथ तुम्हारा
कितना खूबसूरत था अहसास तुम्हारा
सोचा न था जीना पड़ेगा मुझे तुम बिन
कितना खूबसूरत था हर ख्वाब तुम्हारा"

😡😡
3-"ज़िन्दगी की रेलगाड़ी में हम इस कदर आगे बढ़ गए
कुछ मिले नए लोग तो कुछ साथी बिछड़ गए"

Monday 30 December 2019

मेरे चंद अल्फाज

1-"बहुत  रह चुकी यहाँ  यु ऐसे ए ज़िन्दगी, अब  खोना  चाहती हूं
बहुत रह चुकी जहाँ में ए मौत, अब तेरी होना चाहती हूँ
सदियों से प्यासी है ये ' मीठी' जिसके लिए अब तलक यहाँ
गंगा मैया 'खुशी' के साथ अब तेरे आँचल में सोना चाहती हूं"


😡🙏🏻😡
2-"कितना अजीब है न 'गंगा का जल'
मरने के बाद ये हमारी अस्थियों को गला देता है
और जीते जी पियो तो औषधिये काम देता है
हाँ माना अब ये अब प्रदूषित बहुत हो चुका है
लेकिन आज भी इसका महत्व कम कहाँ हुआ है"

😡राधे राधे😡


3-"कहते हैं लोग प्यार उससे करो जो तुम्हारे ज़ज़्बात की कद्र करे
पर कमबख्त नसीब ऐसा निकला कि उसने ऐसे से मिलवाया ही नही"


4-"झूठ की इस दुनिया मे बस ये ख़ता कर बैठे
एक फरेबी से हम सच्ची मोहब्बत कर बैठे"


5-"सुबह शाम हर दिन यहाँ हसीं ये रागिनियाँ देखते हैं हम
फिर अगले पल टूटे हुए दिल और हाथो में जाम देखते हैं हम
कसूर किसी का नही होता ए मेरे दोस्तों क्योंकि दस्तूर है ये
बच्चे खिलोने से और बड़े दिलो से खेलते रोज देखते है हम"

दर्द जिगर का फिर बढ़ने लगा है-कविता

धीरे धीरे दर्द फिर जिगर का बढ़ने लगा है

फिर से ये दिल आखिर धड़कने लगा है


है ज़माने में लोग दोहरे मुखोटे पहने हुए

जाने किस फरेबी को अपना बनाने लगा है


जिसको अपना समझा 'मीठी' तुमने जब जब

'खुशी' नही गम उनसे ही तुम्हे मिलने लगा है


किसे सुनाये तू अपने ज़ख्मी दिल की दासतां

तेरे अश्को पर ये जमाना कैसे हसने लगा है


मोहब्बत करने की ख़ता तू फिर करने चली

देख मोहबूब तो बाज़ारो में मिलने लगा है


देख तमाशा तू फिर इस महफ़िल का 'मीठी'

'खुशी' का प्यार आज पैसो से बिकने लगा है


अब रही नही बाते जो पहले करते थे लोग

आज इश्क का व्यापार बहुत बढ़ने लगा है


तू भी लुटा सके तो लूट दे कुछ इस महफ़िल में

अब मोहब्बत का कारोबार ऐसे ही बढ़ने लगा है

😡😡😡😡😡😡😡😡

मेरे कलम से मेरे चंद अल्फ़ाज़

 1-"कितना गुरुर था खुद पर की कितने अपने हैं लोग यहाँ
लेकिन हालातो ने बता दिया कितनी गलतफहमी में थे हम"

2-"अब तो इन रास्तो पर डर लगता है
देख दुनियादारी मेरा तो दम घुटता है"

3-"बहुत भरोसा था तुझपे ऐ ज़िंदगी
पर आखिर तू भी दगा दे ही गयी

4-'फिर ये हसीं सर्द रात आयी
फिर मुझे तेरी याद आयी
तुमने न देखा कभी मुड़कर
मुझे तेरी हर बात याद आयी

5-"दिल ने बहुत चाहा कि रोक लू तुम्हें
दिल ने बहुत चाहा अपना बना लू तुम्हें
पर तुम्हें परवाह कहाँ मेरे ज़ज़्बातों की
दिल ने बहुत चाहा धड़कन में बसा लू तुम्हे"❤❤

Sunday 29 December 2019

ज़िंदगी की मंज़िल-कविता

महलों वाला भी आखिर एक दिन वही (शमशान/कब्रिस्तान) जाता है

सड़क पर रहने वाला बेबस बिखारी भी आखिर एक दिन वही जाता है

रास्ते भले अलग को तेरे ऐ इंसान पर मंज़िल तो आखिर है बस वही

फिर किस बात का गुरुर तुझे और आखिर किस बात पर इतराता है


एक दिन तेरा ये शरीर ही तुझसे  आखिर बेवफाई कर जाता है

ज़िन्दगी भर दौड़ा जिसके लिए आखिर अंत मे क्या तुझे मिल पाता है

ज़िन्दगी थी तो दौड़ता रहा बस दुनिया के पीछे इसे ही मन्ज़िल जानकर

देख क्या समझी तूने मन्ज़िल अपनी पर वक्त किस ओर तुझे ले आता है

ज़िंदगी मुझे ठुकराती रही

वक़्त रोता रहा और ज़िंदगी मुझे ठुकराती रही

ये ज़माना हस्ता रहा 'मीठी' अश्क छिपाती रही


पी कर ग़मो के आँसू 'खुशी' का अहसास जताया

दर्द कितना है इस दिल मे न ये कभी जताती रही


अकेले में बैठ ग़मो से अब दोस्ती सी कर ली मैंने

खुदगर्ज़ इन महफ़िलो से दूर अब मै होती रही


कई मुखोटे पहने मिलते हैं मुझे लोग हर जगह

बस महफ़िल में एक असल चेहरा मैं खोजती रही


कितने हैं चरित्र इंसां के इस जहाँ में ऐ 'मीठी'

'खुशी' तो बस उस इक सच्चरित्र को खोजती रही


वक्त गुज़रता गया और सांसे भी कम होने लगी

दिल थमता गया और धड़कन मुझसे पूछती रही


वक़्त रोता रहा और ज़िंदगी मुझे ठुकराती रही

ये ज़माना हस्ता रहा 'मीठी' अश्क छिपाती रही
😡😡😡😡😡😡😡😡

मेरे चंद अल्फ़ाज़

1-"न अब कोई घर न  मकान  ढूंढते हैं
न जीने का अब कोई समान ढूंढते हैं
कहाँ दफन करू तेरी इन यादों को मैं
बस अब वो जगह और स्थान ढूंढते हैं"

2-"थाम कर हाथ फिर सबने छुड़ाया है
अपना बना फिर गैर मुझे बताया है
हम तो गैरो को अपना बना लेते है
यहाँ अपनो ने ही गैर मुझे ठहराया है"
😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡😡

3-"गेरो की क्या शिकवा करू मुझे तो अपनो छोड़ा है
दे कर ज़ख़्म हर मोड़ पर सभी ने मुझे तोड़ा है"

😡😡😡😡😡

मेरे दुश्मन को ठंड लग जाये-कविता

सर्दी का फ़िर ऐसा मुकाम आ जाये

ठंडी का फिर ऐसा तूफ़ान आ जाये

सर्दी में बहने लगे नाक मेरे दुश्मन की

ईश्वर करे उसे ऐसा ज़ुकाम आ जाये


छींक का समंदर ऐसे बह जाए

हर कोई उससे अब दूर हो जाये

खुद को बचाये लोग उससे ऐसे

सर्दी में उसको रजाई न मिल पाए


😡😡😡😡😡😡

Saturday 28 December 2019

चंद अल्फ़ाज़

१-"इस कदर खौफज़दा हैं तुझसे ए ज़िन्दगी
की अब दिन के उजाले में भी डर लगता है'

२-"करीब आओ मुझे तुमसे कुछ कहना है
दूर अब इक पल भी तुमसे नही रहना है
गुज़ारू हर शाम तुम्हारी ही बाहों में अब
जुदाई का ये दर्द नही मुझे अब सहना है"

३-"कितना खूबसूरत है ये तुम्हारा अहसास
कितना खूबसूरत है बस  तुम्हारा साथ
नही जिया जाता अब एक पल भी बिना तेरे
सूनी गुज़रती है बिन तुम्हारे अब मेरी हर रात"

Wednesday 25 December 2019

मेरी कलम से-क्रिसमस


मित्रों आज क्रिसमस का बड़ा ही शुभ दिन है, दुनिया भर में करोड़ो लोग आज इस दिन को मना रहे हैं, काफी लोग ऐसे भी है जो ईसाई नही है लेकिन फिर भी इस दिन को बड़ी खुशी के साथ मानते हैं।


  मैंने अक्सर चर्च में ईसाइयो से ज्यादा हिन्दू और सिख लोगो को जाते देखा है, यहाँ तक कि कथा वाचने वाले 'राम' नाम का चोगा ओढे हुए और खुद को कट्टर हिन्दू बोलने वाले पंडितो को भी क्रिसमस/ईस्टर वाले दिन चर्च में प्रभु येशु के सामने नतमस्तक होते देखा है।


 लेकिन मेरे आज के इस लेख का विषय ये नही की कौंन धर्म का व्यक्ति कहाँ जाता है और किसे पूजता है क्योंकि ये सब व्यक्ति की अपनी श्रद्धा और आस्था और अधिकार है और हम किसी को अपनी विचारधारा के अनुसार चलने के लिए बाध्य नही कर सकते।


 लेकिन आज बात है इस खूबसूरत त्योहार की जिसे पूरी दुनिया मना रही है, जो जाती, धर्म, भाषा, सम्प्रदाय, क्षेत्र, वेश-भूषा आदि से परे बस एक काम कर रहा है वो है खुशी बाटने का।


 मित्रों आज के इस व्यस्त जीवन मे कितने लोग हैं जो अपने परिवार, मित्र, रिश्तेदार और जानने वालों को कितना वक्त देते हैं, आज का समय ऐसा है कि हमे अपने पड़ोस वाले का पता नही होता कि कौन रहने आया है, किसके घर मे कौन पैदा हुआ और कौन मर गया, हमारे रिश्तेदारो के बच्चे कब पैदा हो कर जवान हुए और उनकी शादी हो कर वो खुद कब माता-पिता बन गए, हम सब ज़िन्दगी में आज इतने व्यस्त बस खुद में ऐसे हो चुके हैं कि किसी के पास अपने अतिरिक्त्त वक्त ही नही है।


 त्योहार तो एक बहाना होता है उन दूर हो चुके रिश्तों को कम से कम एक दिन तो याद करने का, इतने व्यस्त होने के बाद भी अगर हम थोड़ा समय इस त्योहार के बहाने अपने परिवार, मित्र और रिश्तेदारो के साथ बिताते हैं तो न सिर्फ इससे खुशी मिलती बल्कि रिश्ते गहरे होते हैं और इसके लिए ये जरूरी नही की त्योहार किस धर्म से ताल्लुक रखता है, त्योहार मतलब 'थोड़ा धीमें हो जाओ, जो पीछे बिछड़ चुके हैं उन्हें भी अपने पास आने दो, न इतनी दूर चले जाओ की कोई तुम्हारे पास न आ सके, एक अकेली तन्हा ज़िन्दगी में कुछ पल तो उनके साथ बिताओ जो सच मे सिर्फ तुम्हारे है भले ये बहाना त्योहार का हो या जन्मदिन का या फिर किसी और खुशी के मौके का, खुशी अपनो के साथ मनाने का कोई मौका मत छोड़ो, चलो साथ और खुशी का छोटा ही सही ये पल जीने दो'।


 यही मकसद होता है त्योहार का, साथ ही अगर बात की जाए टॉफी/गोली/चॉकलेट्स की, उपहारों की जो आज के दिन कहा जाता है बच्चों से की सांता आएंगे और ये देंगे, मित्रो आपने अपने बच्चों को तो सबकुछ दिया इसलिए आपमें से बहुत से लोग इसे बेवजह कहते होंगे लेकिन जरा उन अनाथ बच्चों के बारे में सोचे जो सपने में भी ये सब नही ले सकते, कम से कम आज के दिन उन अनाथ बेघर और लाचार बच्चों के सांता तो बन के देखिए क्या खुशी मिलेगी आपको, किसी के आँसू तो पोंछ कर कर देखिए जनाब सारी जाती/धर्म/सम्प्रदाय/भाषा/क्षेत्र इत्यादि में बॉटने वाली बातें बहुत ही छोटी लगने लगेंगी, और ऐसा सिर्फ क्रिसमस पर ही नही जब आपका मन हो करके देखे लेकिन अगर त्योहार पर करते है तो आप उन अनजान लोगों से एक रिश्ता जोड़ लेते हैं और वो है खुशी का, क्योंकि हर कोई चाहता है त्योहार अपनो के के साथ अपनेपन के अहसास के साथ मनाये और जब आप ऐसा करते हैं तो अनजान लोगों से इंसानियत का वो रिश्ता जोड़ लेते हैं जो हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जेन, बोध, पारसी, यहूदी आदि से बहुत बड़ा होता है।


 जब तक मेरी निजी जिंदगी में समस्याएं ज्यादा नही थी मैने अपना समय खासकर क्रिसमस और जन्मदिन जानवरो के कल्याण हेतु कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ मनाया क्योंकि मुझे उन बेजुबानों की मदद करने में खुशी जो मिलती थी वो किसी भी धार्मिक जगह पर जाने से नही मिलती थी,  और रही बात खास दिन की तो हर रोज़ या महीने हम किसी के लिये तो कुछ नही कर सकते तो कम से कम साल में एक या दो बार ही सही किसी के लिए कुछ कर सके, और यही असल कारण है त्योहारों का और उन्हें मनाने का, इसलिए किसी की आलोचना से बेहतर है अपना किसी को बेहतर देना।


राधे राधे

Monday 23 December 2019

मेरा लेख-मुझे लिखना पसंद है

हमे लिखने का शौक है इसलिए हम लिखते हैं ऐसा नही है, बल्कि लेखन से हमने मित्रता करने की सोची है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसके पास हमारे लिए हमेशा वक़्त होता है, जो दिलमे आये बस लिख डालो, ये न तो कभी ख़फ़ा होता न होने देता और जब मन बहुत दुखी हो इससे अपना हाल ऐ दिल जब चाहे कह दो ये सुनता है, कभी न रूठता है और न पलट कर जवाब देता है, मेरी ज़िंदगी के हर राज़ इसको पता है वो भी राज़ पता है जो मैंने भुला दिए हैं पर कभी मुझे ब्लैकमेल नही करता न दिल तोड़ता।

बचपन से ही मैंने सिर्फ और सिर्फ अकेलापन ही पाया है, हमेशा भीड़ ने मुझे खुद से जुदा रखा, और इसकी वजह से मैंने खुदमे आत्मविश्वास को बहुत ही कम पाया अथवा वो जाता रहा।

 वक्त के साथ सब कुछ बदल तो गया पर ये समाज और लोग मुझे एहसास करा ही जाते हैं कि जैसे बचपन मे मुझे सबने अकेला छोड़ रखा था वैसे ही आज भी है।

 शायद यही वजह है की मैंने खुद अपने लेखिन और रचनाओं से दोस्ती कर ली है और यही मेरे साथी है, तभी अकेला रहना ही मुझे पसंद है, आखिर इस दोमुंही दुनिया मे जहाँलोंगो ने लाखों नकाब के पीछे अपने असली चेहरे को छुपा रखा है और पल पल नया नक़ाब जो पहनते हैं उनसे रिश्ता रखने से बेहतर है खुद के लेखन से प्यार करे और दोस्ती करे ताकि गलत लोग और रास्ते पर जाने की जगह और दुःख की वजह से बहतर है कि बस लिखने से प्यार हो, इसलिए मुझे लिखना पसंद है ।

मेरे अल्फ़ाज़

1-"कहि इस मासूम से हम मोहब्बत न कर बैठे
दर्द जिगर का कही हम इसे न दे बैठे"

2-"हम तो खुद से ही बगावत कर बैठे
ए ज़िंदगी फिर से मोहब्बत कर बैठे"

3-"आज मोहब्बत नाम नही किसी के होने का
आज मोहब्ब्त नाम नही किसी पर मर मिटने का
अब तो बस फायदे और नुकसान का नाम है ये
क्योंकि आज मोहब्बत नाम नही दिल लगाने का"
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

4- "आज फिर तुम मुझे गले लगा लो
आज फिर तुम मुझे दिलमे बसा लो
आ जाओ बाहों में मेरी ए मेरे हमदम
आज फिर तुम मुझे अपना बना लो"
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

कविता-नादां दिल

"नादां दिल फिर उसी रास्ते पर चलने लगा था
पागल पन देखो ये नादां फिर से करने लगा था
समझने लगा था यहाँ फिर से किसी को ये अपना
नादां दिल देखो फिर से मोहब्बत करने चला था


धड़कन में देखो किसी को फिर बसाने चला था
साँसों में देखो ये फिर किसीको समाने लगा था
अकेले में याद कर कैसे  मुस्कुराता था ये नादां
पागल मन फिर काँटो को फूल समझने लगा था


खुद से रूठ देखो खुद को ही ये मनाने चला था
किसी की ख्वाइशों पर देखो कैसे ये मरने लगा था
अपने ही दर्द से मोहब्बत सी हो गयी थी फिर इसे
 हाय ये नादां दिल देखो फिर क्या करने चला था

भूला सारी रस्मो रिवाज़ खता ये  करने लगा था
चलते चलते फिर कही ये रुकने लगा था
शायद होने लगा था ये धीरे धीरे फिर किसीका
नादां दिल फिर उसी रास्ते पर चलने लगा था"
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Saturday 21 December 2019

चन्द अल्फाज

१-❤ "चलते चलते बहुत थक चुके हैं ए ज़िंदगी
अब बस ठहर मुझे मौत की आगोश में सोने दे"


२-"माँगी थी जिससे ज़िन्दगी मैंने उसीसे मौत मिल गयी
मोहब्बत में देखो क्या खूब ये मुझे सौग़ात मिल गयी
'मीठी-खुशी' समझ जाने क्या उम्मीद करने लगे थे
मैंने तो हसीं सुबह चाही थी पर काली रात मिल गयी"


३-"एक पत्थर को पिघलाने चले थे हम
कितने नादां थे फर मोहब्बत करने चले थे"


४-"जब जब जीने का हौसला करने लगते हैं
ज़िंदगी अपनी बेवफाई का अहसास दिला जाती है"


५-"मेरे आँसुओ को पानी बता हस्ते हैं जो
दुनिया की महफ़िल में कितने सस्ते हैं वो"

६- ❤ "पूछता है नादां दिल धड़कन से क्या होती है जिंदगी
कहती है धड़कन ज़ख़्म खाने का नाम ही है जिंदगी"

७-❤"हम तो बस अपना हाल ए दिल बयां करते हैं
और लोग कहते हैं हम तो कमाल करते हैं"

Friday 20 December 2019

Romantic poem

ना दामन छुड़ा न दूर अब तू जा
थाम कर हाथ मेरा आ करीब आ

बहुत रह चुकी 'मीठी' तन्हा यहाँ
आज पिया मोह्हबत का रस बरसा

'खुशी' तुमसे है अब ए मेरे हमदम
तोड़ कर दिल मेरा न मुझे तू सता

आ हटा दे शर्म का ये पर्दा मेरे हमदम
आज हुई में तेरी तू भी अब मेरा होजा



Wednesday 18 December 2019

टूट कर बिखर जाती हूँ-कविता

हर रोज़ टूट कर बिखर जाती हूँ

हर रोज़ खुद से ही रूठ जाती हूँ

हूँ तन्हा कितनी अब तेरे बगैर मैं

तुम से न ये कभी कह पाती हूँ


सामने तुम्हारे अब नज़रे चुराती हूँ

देखती जो तुम्हे नज़रे झुकाती हूँ

ये हुआ क्या मुझे ए दिल कुछ बता

एक पल भी बिन तेरे न रह पाती हूँ


हाल-के-दिल सखियो को सुनाती हूँ

क्या हुआ है मुझे ये न समझ पाती हूँ

इश्क तो नही हुआ है मुझे ए मेरे रब

मोहब्बत से तो बस खुदको बचाती हूँ


बहते इन आंसुओ को अब छिपाती हूँ

ज़ज़्बात दिलके न उन्हें कह पाती हूँ

काश समझ सके मेरे दिलकी बात वो

अब तो तुम्हारे बिन न मैं जी पाती हूँ

चंद अल्फाज

"भेड़ियों में इंसान ढूंढते हैं

मुर्दे में भी जान ढूंढते है

कितनी बेगैरत है ये दुनियां

फिर भी यहाँ मुक़ाम ढूंढते हैं"


"कहने को तो सब कुछ है पास मेरे
पर तू जो नही तो कुछ भी नही है'


"कैसे मान ले ये दिल की मिट चुका तेरा हर निशाँ जहाँ से
पर जब जब देखा खुद को आयने में नज़र आया तू ही 
मुझे मुझमें"

"काश एक बार मुड़कर तो देख ए ज़िंदगी
तेरे बगैर एक ज़िंदा लाश हूँ मैं ए हमनशीं"

Monday 16 December 2019

तुझे ही देखते हैं-कविता

"रुक रुक  कर मुड़  तुझे ही देखते हैं
करीब  आते  हो तो  मुँह फेर लेते हैं
कहीं जान न लो हमारे दिलकी बात
इसलिए  गमो  में भी मुस्कुरा देते  हैं

दूर  तुझसे  जा  कर  कितना रोते हैं
फिर भी कुछ भी न तुमसे कहते  हैं
तुम  समझते  नही ज़ज़्बात दिल के
फिर भी मोहब्बत तुमसे ही करते हैं

अब तुम बिन  तन्हा से  बस रहते  हैं
तेरी  यादों में  अब यू  खोये  रहते  हैं
तेरी  बिन अब कुछ भी  नही  'मीठी' 
'खुशी' है मेरी तुमसे ही आज कहते हैं"

चन्द अल्फ़ाज़

"रिश्ता ये दोस्ती का बहुत निभा  लिया
हर किसी को अपना बहुत बना  लिया
सबके  दर्द बांटते  बांटते  हम हार गए
इंसां में इन भेडियो को बहुत देख लिया"

"हम तो दोस्ती के खातिर सब कुछ  कर गये
 फिर एक दिन उनके लिए ही बेगैरत  हो गए
हाय ये कैसी ज़ालिम थी दुनिया न जान सके
उनकी मुस्कुराहट के लिए अश्क अपने पी गए "

बहुत थक चुके हम


"चलते चलते बहुत थक चुके  हम
कहते कहते हर बार रुक चुके हम

ढूंढते हैं सुकून ए ज़िंदगी अब यहाँ
अमन से कितना दूर जा चुके हम

बेहतरी की उम्मीद रखते दिन-रात
पर अश्कों में ही है डूब चुके हम

खोजती नई मन्ज़िल 'मीठी' यहाँ
'खुशी' नही ग़मो से घिर चुके हम

मिले काटे और पत्थर ही राहो में
ठोकरे यहाँ बहुत खा चुके हम

हर दिन रोज टूट कर बिखरते हैं
जुड़ने का वो हौसला खो चुके हम

चलते चलते बहुत थक चुके हम
कहते कहते हर बार रुक चुके हम"






Friday 13 December 2019

चंद अल्फ़ाज़

 "हर पल क्यों ये अहसास तुम्हारा है
लगता है जैसे तुमने हमे पुकारा है
पता है हमें मोहब्बत नही तुम्हे हमसे
फिरभी क्यों इस दिलमे नाम तुम्हारा है"🙏🙏🙏🙏

"हे ईश्वर मुझे हर उस चीज़ से दूर रखना जो मुझे आपसे दूर करती है"

मेरे दिलमे रहना धड़कन बन कर
ज़िस्म में रहना रूह बन कर
न मुझे खुद से कभी जुदा करना
सदा रहना मीरा के श्याम बन कर"

"मौसम की तरह वो अब बदलने लगे हैं
रहते थे जो साथ अब अकेले चलने लगे हैं"

"ये शबनमी रात है

मीठी सी कोई बात है
तुम नही पास मेरे
पर तेरा ही अहसास है"

"ज़ख़्म देती रही ज़िंदगी फिर भी तुझे ठुकरा न सके
मिले दर्द इतने फिर भी क्यों दूर तुझसे न जा सके"

"गुज़रा बीता कल बहुत याद आता है
संग तेरे जिया वो पल बहुत याद आता है"

Tuesday 10 December 2019

चंद अल्फ़ाज़

1-"जिनके बिना एक पल भी रहना मुश्किल था

आज महफ़िल उनके बिना ही गुलज़ार लगती है"


2-"खामोश लबों को जो समझ सके, वो यार ढूंढती हूँ

दर्द जिगर का जो समझ सके, वो प्यार ढूंढती हूँ"


3-"आ पास मेरे तेरे लिए कुछ लिख दु मै

दिलके सारे अरमान तुमसे कह दु मैं


बुझा रखा है इश्क का दी'या जो दिलमे

आ करीब मेरे फिर इसे आज जला दु मैं"

🙏🙏🙏🙏🙏🙏


4-"किसी से क्या मोहब्बत करू अब यहाँ

मुझे खुद से ही फुरसत है कहाँ 


मिलते हर रोज़ सेंकडो है मुझे

पर लगता जैसे मेरे कदमो पर ही है ये जहाँ"


5-"आ पास मेरे मुझे कुछ कहने दे

छिपे अरमान दिलके आज बहने दे

बता दु तुम्हे जो दिलकी बात आज

बस मुझे अपनी बाहों में यूह रहने दे"


6-"मुझे मारने के लिए किसी चीज़ की जरूरत नही तुम्हे
इसके लिए तो बस तुम्हारी बेरुखी ही काफी है"

7-"सर्दी  की  धूप हो  तुम, 

कितनी  मासूम हो तुम,

आता है प्यार जिसपे बेइंतहा, 

 सच कहूँ वो महबूब हो तुम🌹🌹"

कविता-उनसे ही

"कभी होती थी सुबह मेरी तुमसे ही

आज कितनी दूर हो चुकी उनसे ही


रहता था कभी उन्ही का इन्जार मुझे

आज बिछड़ चुकी 'मीठी' उनसे ही


दिया दर्द पल पल जिसने महफ़िल में

क्यों है मोहब्बत ए ज़िन्दगी उनसे ही


दिन, महीने, साल गुज़र गए उनके बिन

पर मिलती है 'खुशी' क्यों उनसे ही


तोड़ कर दिल मेरा खेलते रहे वो तो

पर आखिर ज़िंदा थी 'मीठी' उनसे ही


भुला चुके कितनी आसानी से वो' बातें

पर मेरी तो हर शाम होती थी उनसे ही


कैसे कब मौसम की तरह बदल गए वो

मेरी तो हर सांस चलती थी सिर्फ उनसे ही


माँगी थी दुआ जिसके लिए दर-दर मैंने

मिली ज़िन्दगी में ये तन्हाई उनसे ही


उनके हर सितम पर बस मुस्कुराई 'मीठी'

फिर भी मिली क्यों बेवफाई मुझे उनसे ही


टूट कर चाहा था जिसे आंखे बंद करके

खता ये हमारी बता मिली रुस्वाई उनसे ही"
              🙏🙏🙏🙏🙏

मेरी कलम से-ईश्वर



लोग भले ईश्वर को माने या न माने ये उनकी मर्जी है, लेकिन मैंने परमात्मा की शक्ति को पल पल महसूस किया है।

ईश्वर कहते हैं उन्हें तभी हम प्राप्त कर सकते हैं जब हमारा मन बच्चे जैसा हो अर्थात जैसे बच्चे होते हैं मासूम, जैसे उनके दिल और दिमाग मे भिन्नता नही होती, जैसे वो अंदर होते हैं वैसे ही बाहर होते हैं कोई दिखावा व छलावा नही होता उनमे, ठीक वैसा ही मन यदि वयस्क को हो तो परमात्मा उसे जरूर मिलते हैं।


मुझे बहुत लोगो ने बोला कि तुम्हारे अंदर परिपक्वता नही है, बच्चों की तरह हो, कई लोगों ने बेइज़्ज़ती तक कि मेरे इस व्यवहार को ले कर, ज़लील तक किया और लोग छोड़ कर भी चले गए क्योंकि उन्हें लगता था मुझमे परिपक्वता नही है।


परिपक्वता मुझे इसकी परिभाषा समझ नही आई आज तक, क्या कोई इंसान झूठ बोले बात-बात पर, किसी का दिल तोड़े या दुखाये, अपनी जरूरत पर मीठा बने फिर जब किसी को उसकी जरूरत हो तो अनजान बन के चला जाये, फरेब करे, सिर्फ और सिर्फ अपने लिए जिये और दूसरे को कुछ न समझे इत्यादि, पर क्या इसी को परिपक्वता कहते हैं, शायद आज के समय में यही परिपक्तवा की निशानी है और जो ऐसा नहीं है वो या तो मूर्ख है या फिर उसका मन बच्चों जैसा है।

लेकिन जो इस तरह परिपक्व है वो भले इस समाज मे रह ले लेकिन उसे परमात्मा कभी नही मिल सकते और न उसकी आत्मा कभी सन्तुष्ट हो सकती है, वो लोग जो खुद को परिपक्व बता निम्न कार्य करते हैं भले अपने शरीर को सुख पहुचाते हो इससे पर उनकी आत्मा कभी संतुष्ट नही होती और यही वजह है जब वो कभी किसी मुश्किल में होते हैं तब उनकी मदद के लिए ईश्वर न खुद आता है न किसी को भेजता है क्योंकि ईश्वर किसी भी तरह के घमण्ड करने वाले व्यक्ति का हो ही नही सकता इसके लिए निर्मल होना जरूरी है।


मेरे साथ एक बार नही बल्कि कई बार ऐसा हुआ जो मैंने ईश्वर की शक्ति को महसूस किया है। दिल्ली की असुरक्षित सड़को पर अकेले  चलना और घूमना इतना आसान नही है लेकिन मैंने जबसे अकेले इन रास्तों पर चलना शुरू किया तो पल पल महसूस किया कि कोई शक्ति मेरे साथ है जो हमेशा मेरा हाथ थामे रहती है और मेरा इतना ख्याल भी रखती है।


मेरी ग्यारहवीं कक्षा से ले कर स्नातक तक मनोविज्ञान मेरा विषय रहा है, अगर बात की जाए मनोविज्ञान की तो वो ये सब एक तरफ तो नही मानता वही दूसरी तरफ इसका समर्थन भी करता है।


इस ब्रह्माण्ड में सिर्फ वही सच नही जो दिखता है बल्कि सच वो है जो दिखता तो नही पर होता है जैसे 'हवा' और प्रत्येक जीव चाहे अति विशाल हो या सूक्ष्म उसकी 'शक्ति', इसी तरह परमात्मा की शक्ति होती तो है पर भौतिकता पर विश्वास करने वाली इन आंखों से वो दिखती नही, जिस दिन अभोतिक्ता पर भी भरोसा करने लगोगे तब तुम उस परमात्मा को देख सकोगे साथ ही अपने अंदर के उस मासूम बच्चे को जगा के रखोगे, निःस्वार्थ रहोगे तब उस परमात्मा को प्राप्त करोगे।


तुम खुद देखोगे की कोई शक्ति तुम्हे कैसे गलत रास्ते पर जाने से रोकती है, कितनी भी हठ कर लो नादानी में अपनी पर वो तुम्हें वो ऐसी संभालेगी जैसे तुम्हारे माता-पिता बचपन मे तुम्हे संभालते थे ।


ऐसा नही की ये सब हवाई बाते है, ये मेरा अपना खुद का ही अनुभव है, आध्यात्म से जुड़ कर मैंने उसे पाया जो न सिर्फ मेरे बल्कि श्रष्टि की उतपत्ति से पहले था आज भी है और कल भी रहेगा, पल पल वो मेरे साथ चलता है मेरा ध्यान रखता है और सुरक्षित भी रखता है। इसलिए इंसान को आध्यात्म से जुड़ना चाहिए साथ ही थोड़ी सी मासूमियत बच्चों जैसी रखनी चाहिए, दिल प्योर रखे फिर देखना हर इंसान कभी न कभी तो उस 'ईश' को इसी भौतिक देह के साथ प्राप्त कर ही लेगा।


अर्चना मिश्रा

🙏🙏🙏🙏

Tuesday 3 December 2019

उफ्फ ये भोलापन-कविता

"उफ्फ ये भोलापन हाय मासूम ये अदा
देख कर जिसे है दिल मेरा फिदा

काश हो जाऊ फ़ना तुझ पे ए हमनशीं
न रहा जाता है अब तुझ से जुदा

ए ज़िन्दगी तुझे मान लिया मैंने अपना
है दुआ मेरी रहे साथ तू मेरे अब सदा

करू इबाबत तेरी ही सुबह शाम अब
बना चुका हूँ तुझे ही अपना खुदा

तू ही आरज़ू बन अब चुकी है मेरी
न दामन छुड़ा न हो मुझसे अब जुदा"

Love Myself

Sunday 1 December 2019

भारतीये पुरुषों की मानसिकता और धर्म-लेख

"हर शख्स बस यही चाहता है उसे भी किसी का प्यार मिले जिससे उसकी जिंदगी सवर जाये, पर हर किसी को ये नसीब नही होता।

मैंने देखा है इंसान की उम्र चाहे जो भी हो, चाहे तो 17 का हो या 70 साल का उसकी फितरत सिर्फ धोखे की होती है

मैंने एक बात और ज्यादा गौर की है पाश्चात्य देशों की अपेक्षा भारत के पुरूष ज्यादा धोखेबाज और चिरित्रहीन होते हैं तभी भारत को बलात्कारियो का देश कहा जाता है, यहाँ के पुरुष स्त्रियों को सिर्फ एक सेक्स डॉल से ज्यादा कुछ नही समझते हैं, बस जब दिल करा खेल लिए फिर फेंक दिया, उन्हें स्त्रियों के ज़ज़्बातों से मतलब नही।

और फिर जब कोई स्त्री उनसे तेज़ निकल जाए तो उनके ईगो को बड़ी ठेस पहुचती है।

यहाँ के पुरुष भले हिन्दू हिंदू का राग अलापले, अपने धर्म अपनी संस्क्रति को श्रेष्ठ बोले लेकिन सच तो ये है कि अंदर से उन्होंने ही इसको खोकला किया हुआ है तभी आये दिन महिलाओ पर अत्याचार की खबरे सुनने को मिलती है।

मेरे कुछ यूरोपियन मित्र हैं, कुछ महिलाएं तो कुछ पुरुष,  25 साल से ले कर 70 साल की उनकी उम्र है, मैंने देखा चाहे वहा की स्त्रियां हो या पुरुष वो मुझे हिन्दुस्तानियो से ज्यादा सभ्य लगते हैं।

जैसा कि मेरा ऑनलाइन क्लोथिंग का काम है, मुझे कई जगह अपने प्रॉक्टस के ऐड डालने पड़ते हैं, एड में अपना ऑफिशियल कांटेक्ट नंबर भी देना होता है ताकि कस्टमर मुझे कॉन्टैक्ट कर सके प्रोडक्ट के लिए, मैंने देखा है कि कई बार घटिया लोग भी कस्टमर/व्होलेसलेर/मनुफेक्चरर बन कर कांटेक्ट करते हैं और मेरा दिमाग और समय बर्बाद करते हैं।

इससे मुझे भारतीयों की सोच पता चलती है।


वही मेरे यूरोपियन मित्र चाहे महिला हो या पुरुष उन्होंने आज तक कोई ऐसी बात नही की जो घटिया लगी हो मुझे, हमेशा अपनी मर्यादा का ध्यान रख कर उन्होंने मुझसे बात की है और करते है यहाँ तक कि हिन्दुस्तानियो से ज्यादा भावनात्मक जुड़ाव रखते हैं, कभी कभी शर्म आती है खुद पर की इस देश मे पैदा हुए हैं जहाँ के लोग कहते कुछ और करते कुछ।


ऐसा नही ऐसी सोच वाले कम पड़े लिखे और निचले तबके के लोग हैं, बल्कि अमीर पड़े लिखे यहाँ तक कि धर्म की की बात कहने करने वाले सैंकड़ो धार्मिक किताब पढ़ने वाले और धार्मिक कार्य करने वाले लोग भी शामिल हैं।

मुझे घिन आती है इस समाज से, ये भारतीय समाज भरोसे के काबिल ही नही रहा, आम इंसान बन कर रहना बहुत मुश्किल है यहाँ, अगर यहां रहना है वो भी सुरक्षित तो भीड़ से हट कर कुछ करना होगा, अपनी इच्छाओं को मारना होगा तभी एक लड़की अकेले यहाँ खड़ी रह सकती है अन्यथा सभी के लिए वो सिर्फ एक मौका मात्र है।

मेरा तो कहना यही है हर हिंदुस्तानी सोच बदले या हिंदू हिंदू के नारे लगाने बन्द करे क्योंकि जब तब बहन बेटी माता सुरक्षित नही तब तक कोई संस्कृति किसी काम की नही और इसी वजह से हिन्दू धर्म बस मुट्ठी भर ही दुनिया मे रह गया है क्योंकि अपने पतन की वजह ये खुद है।"


परमात्मा भला करे

जय माता दी

जय गुरु जी