Tuesday, 23 June 2020

हिंदी रोमांटिक शायरी

दिलकी बात किसीसे बताई नही जाती

लाख चाहने पर भी ये छिपाई नही जाती

एक याद है उनकी दिलमे मेरे ऐसे बसी

जो चाह कर भी मुझसे मिटाई नही जाती"

शायरी-हिंदी रोमांटिक

"काश तुम देख सकते इन रात के अंधेरो में मुझे

की तुम्हारी याद अब मुझे सोने भी नही देती" 

Wednesday, 17 June 2020

मेरी शायरी

1-"आ भी जाओ अब तुम बाहों में मेरी
की कब तक खुद को यु संभालूं में"

2-"पल पल कमी तुम्हारी खलती है
जब ये हवा छूकर मुझे निकलती है
होती है महक इसमें तुम्हारी ही
जब ये टकरा कर मुझसे चलती है"

Tuesday, 16 June 2020

Romantic shayri-hindi




"आज कुछ ऐसे तेरे सीने से लग जाऊँ मैं
तेरी हर धड़कन को कुछ यु सुन पाऊँ में
तेरे दिल की बात मेरे दिल तक पहुँच सके
मेरे हमदम कुछ ऐसे आज तेरी बन जाऊँ में"

Sunday, 14 June 2020

रोमांटिक कविता

"लब हैं खामोश पर दिल कुछ कहना चाहता है
इस मदहोश रात में आज ये तेरा होना चाहता है
कुछ तुम हो चुप कुछ शरमाये से हम भी है बैठे
बढ़ाओ कुछ कदम दिल तुम्हारा होना चाहता है

तन्हा ज़िंदगी मे ये दिल अब तुम्हे पाना चाहता है
संग जिये  'मीठी-खुशी' के वो पल जीना चाहता है
तोड़के ज़माने की रस्मों और रिवाज की ये जंजीरे
आज मोहब्बत में तेरी मेरा दिल खोना चाहता है"