Sunday, 19 October 2014

जीतनी है अगर ज़ंग ज़हाँ से तो अपनी हर कमज़ोरी छिपाए रखना


"सदा मुस्कुरा कर गम को छिपाए  रखना,
नम हो आँखे जितनी भी अश्को को छिपाए  रखना,
दर्द जितना भी दे ये ज़िंदगी आह  को छिपाए  रखना,
है लोग नही यहा सहारा देने वाले,
है सब यहा मज़बूरी का फ़ायदा लेने वाले,
जीतनी है अगर  ज़ंग ज़हाँ से तो अपनी हर कमज़ोरी छिपाए रखना"




-- 
Thanks and Regards
   *****Archu*****

Wednesday, 1 October 2014

बेवफा दिलबर के लिए भी निकले दुआ दिलसे इसी का नाम है प्यार

एक खूबसूरब अहसास का नाम है प्यार,

किसी पर विश्वाश का नाम है प्यार,

ज़िन्दगी लुटाने का नाम है प्यार,

किसी पर  मिट जाने का नाम है प्यार,

ख़ुशी बरसाने का नाम है प्यार,

अश्क अपने छिपा के जब बेवफा दिलबर 

 के लिए भी निकले दुआ दिलसे 

इसी का नाम है प्यार-२ 





ये दिल लाखों की भीड़ में से हैं चुन्ता

यु तो कितने मिलते हैं जीवन के इस सफर में पर हर किसी से प्यार नहीं होता,

यु तो कितनो से होती है मुलाकात हर रोज़ पर हर कोई अपना यार नहीं बनता,


ये तो दिल का रिश्ता है जो हर किसी से युही तो नहीं जुड़ता,

होती आशिकी उसी से जिसे ये दिल लाखों की भीड़ में से हैं चुन्ता। 

Wednesday, 24 September 2014

कई तरह के धोखे-my thought

दुनियाँ में कई तरह के धोखे होते हैं 

 हालाकी काफी सारे 

धोखों से हम बच निकलते है

 सिवाये मोहब्बत के

अगले जन्म मुझे इन्ही का शहंशाह बनाना

"हे मेरे मलिक है फ़रियाद बस इतनी सी, 
अगले जन्म मुझे ना ऐसा बनाना, 
बना देना मुझे ज़ालिम और अत्याचारी, 
पर ग़लती से भी किसी इंसान का भला मत करना,
धूर्त और स्वार्थ की मूरत है ये इंसान, 
अगले जन्म मुझे इन्ही का शहंशाह बनाना"

I LOVE YOU SO MUCH MY DEAR FRIEND

"friendship is a relation of true love without 

say 'I LOVE YOU SO MUCH MY DEAR 

FRIEND',"


GOOD MORNING MY FRIENDS

खुश हूँ बहुत तेरा साथ पा कर

"खुश हूँ बहुत तेरा साथ पा कर,
खुश हूँ बहुत तेरे साथ आ कर,
ना करना सितम तुम बेवफ़ाई का मुझपर,
ना जी सकेंगे हम कभी तुमसे जुड़ा हो कर,"