Friday, 15 May 2020

Romantic shayri

"दिल से दिल की कुछ ऐसे बात किया करो

हकीकत न सही सपनो में मुलाकात किया करो

दिन के उजाले में मिलन हो नही सकता अभी

कोशिश मिलने की हमसे हर रात किया करो"

Romantic shayri

अपना बना कर छोड़ न जाना

दिल मेरा कभी तोड़ न जाना

कहेंगे नही, टूट के बिखर जायँगे

किसी राह पे मुह मोड़ न जाना

Tuesday, 5 May 2020

रोमांटिक शायरी

"मुझमें ऐसे बस गए हो तुम
रूहसे साँसों में उतर गए हो तुम
अब मुझमें 'मैं' कहाँ हूँ भला
मुझमें कुछ ऐसे यु समा गए हो तुम"

हिंदी रोमांटिक शायरी

"सुना था नाम मोहब्बत का 
पर होती है क्या मालूम न था
पर तुम जो मिले मेरा हर लम्हा 
ही मोहब्बत बन गया"

Romantic hindi shayri

"कल भीड़ में हम तुम्हें न दिखे
कल महफ़िल में हम तुम्हें न मिले
प्यार तो हमेशा रहेगा दिलमे हमारे
चाहें कल दुनियां में हम रहे न रहें"

तेरे बिन हम मुस्कुराना भूल गए -कविता

तेरे बिन हम मुस्कुराना भूल गए
तेरे बिन हम गुनगुना भूल गए
तुम थे साथ जो मेरे 'खशी' थी संग
'मीठी' बात अब बनाना भूल गए

गिर कर फिर सम्भलना भूल गए
इन राहों पर भी चलना भूल गए
काटे भी फूल लगते थे कभी मुझे
फूलोंकी कोमलता भी अब भूल गए

दर्द इतना मिला कि सुकून भूल गए
ज़ख़्म पर मरहम लगाना भी भूल गए
चोट लगने पर भी मुस्कुराते थे कभी
तेरे बिन हम मुस्कुराना भूल गए