Thursday, 5 November 2020

Romantic shayri

 दूर तुम से हम जाये  कैसे

तुम को हम भुलाये कैसे
 रूह में बस गए हो तुम हमारी
 हाल-ए-दिल ये बताये कैसे

Wednesday, 4 November 2020

सैड शायरी-खुदसे हार गई मीठी

 आँखों मे नमी और दिलमें दर्द है


ये ज़माना देखो कितना हुआ बेदर्द है


सबसे जीती खुदसे हार गई 'मीठी'


'खुशी' की बात कह झूठे मिले हमदर्द है

सैड शायरों-कब कौन सी बात

 न जाने कब कौन सी बात अधूरी रह जाये

न  जाने  किस रात की  सुबह  न आये

जी लूँ तुझे  जी भर  कर ए मेरी ज़िंदगी

शायद  फ़िर तू  मुझे कभी  मिल  न पाए

Tuesday, 3 November 2020

मेरी रचना (सैड शायरी)

 ए ज़िंदगी तू कितनी खूबसूरत ह

तेरे होते न किसी की जरूरत है

मिलते हैं रोज़ मुझे अपनी ज़िंदगी कहने वाले
पर बता है मुझे नियत उनकी कितनी बदसूरत है

सैड शायरी

 "भेड़ियों की भीड़ में ये कारनामा करने चले थे

हथेली पर दिल रख फिर मोहब्बत करने लगे थे"

सैड शायरी

 बहुत धोखा देती है किस्मत तू हमें

पर अब मीठी-खुशी से देगी धोखा

और तू यू बस देखती रह जायेगी

सैड शायरी-क्या जुनून झाया

 लिखते लिखते मोहब्बत की कविता

जाने क्या जुनून झाया तुझपे ए मीठी

खुशी की चाहत में ये क्या खता कर दी

शायरों वाली मोहब्बत फ़िर से कर ली