Thursday, 10 June 2021

प्यार भरी मेरी शायरी


प्यार में तेरे फ़िर महकने लगे हम
चाहत में तेरी फ़िर चहकने लगे हम
हुए फ़िदा तुझपर ऐसे ए मेरे हमनशीं
मोहब्बत में तेरी फ़िर बहकने लगे हम



 

मेरी शायरी

 भरलो बाहों में मुझे आज अपना बना लो

कभी न टूटने वाला एक ख्वाब बना लो

जियूँ संग तेरे मैं हर पल अब तो बस

मेरे हमदम तुम आज बस अपना बना लो

Meri shayri

 पल-पल तेरी याद मुझे आती है

दिन-रात बहुत मुझे रुलाती है

काश तू कर पाता अहसास मेरे दर्द का

तेरी हर बात मुझे बहुत तड़पाती है



मेरी शायरी

 दिल से दिल की बात पहुंचाना न आया हमें

मोहब्बत के ज़ज़्बात  दिखाना न आया हमें

सोचते रहे समझ लेंगे वो आँखोंसे मेरी मोहब्बत 

इसीलिए इज़हार ईश्क का करना न आया हमे

मेरी शायरी

 " इस जीवन की आस हो तुम

मेरे लिए बहुत खास हो तुम

दूर हो आज तुम मुझसे भले 

पर हर पल दिलके पास हो तुम"


" तेरी यादो में कुछ ऐसे खोये हम

जुदा तुझसे हो कर बहुत रोये हम

दिन-रात बस करते तेरी ही बातें

दूर तुझसे होकर न जागे न सोये हम"

Sunday, 23 May 2021

मेरी शायरी मई 2021

1- आजा आज तेरी में ज़िंदगी सवार दु

ए मेरे हमनशीं तुझे आज इतना मैं प्यार दु 

महके तू मेरी ही खुश्बू से अब इस तरह

ए ज़िन्दगी आज तुझे ऐसी में बहार दु


2- "दिल की बात उन्हें हम बता नही पाए

इश्क़ का अहसास उन्हें जता नही पाए

तड़पे दिन-रात जिसकी झलक के लिए

मिलकर उनसे कभी ये बता नही पाए"


3-"दिल की गहराई में कुछ ऐसे यु, इस तरह बस गए हो तुम

की मुझमें अब मैं कहाँ,मुझमें कुछ इस तरह समा गए हो तुम"

Saturday, 15 May 2021

मेरी शायरी

1-"वक्त  और  हालातों  से बहुत  लड़े हम

हर बार  गिरकर फ़िर  से हुए खड़े हम 

पर आज  कुछ टूट  कर यु बिखर गए  हैं

इस महफ़िल में देखो कैसे उजड़े पड़े हम"


2- "संग तेरे गुज़ारे वो पल बहुत याद आते हैं


संग तेरे जिये वो पल मुझे बहुत रुलाते हैं


कैसे भुला दूँ तुझे दिल से मैं यूँही ए ज़िंदगी


बीते हुए ये पल करीब तेरे और मुझे ले आते हैं"