Tuesday, 21 January 2020

शर्माना-शायरी

सर्द मौसम और तेरा इस तरह शर्माना
अदा है तेरी इस तरह दिल मेरा चुराना
दिल के आईने में उतर गई हो तुम मेरे
मिलो कभी तुम्हें अपना हाल ए है बताना

बेरुखी

मुझे प्यार करने की सज़ा इतने प्यार से देते हैं वो
कहते कुछ नही बस बेरुखी दिखाते हैं वो

Sunday, 19 January 2020

मेरी रोमांटिक शायरी

1-"कुछ इस तरह आज एक दूसरे में खो जाए हम

दुनिया भुला चलो आज एक हो जाये हम

करें प्यार एक दूसरे को दिन रात ऐसे आज

सबसे दूर तुम्हारी आज बाहों में सो जाए हम"😘😘



😘


2-"दूर हो कर भी दूर कहाँ हो तुम मुझसे
हर पल साथ रहते हो एक अहसास बन कर"

Friday, 17 January 2020

मेरी शायरी

1-"ऐ खुदा ये दुआ कबूल कर ले
मेरी हर खुशी उनके नाम कर दे"


 2-दूर हो मगर दिल के पास रखना

मेरे प्यार का ये अहसास रखना

है तुम्हारे दिलमें हम धड़कन बनके

बस यही बात याद रखना


3-आजाओ आज तुम्हें इतना प्यार दु

अपनी मोहब्बत की वो बरसात दु

भिगा तुम्हे अपने प्यार में कुछ ऐसे

की हसीं सुबह और खूबसूरत रात दु

Wednesday, 15 January 2020

मेरी शायरी

1-"इस महफ़िल में मिलते हैं हर रोज़ नए चेहरे मुझे
पर हमें तुम्हारे सिवा कोई और नज़र ही नही आता"


2-न होना ख़फ़ा मुझसे न रूठ जाना
दिल तोड़ कर मेरा न दूर मुझसे जाना❤❤


3-इस तरह तो न अब मुझे खुद से दूर रखो

बना कर धड़कन मुझे अपने दिल मे रखो

अब तो आ जाओ करीब तुम  मेरे

अपने ज़ज़्बातों पर यु क़ाबू न रखो


4- ज़िंदगी मे अपना कुछ यूं अहसास भर दो

 अपनी मोहब्बत की आज बरसात कर दो

भीग जाए इस प्यार भरी बारिश में आज हम

मुझे अपना बना सब नज़र अंदाज़ कर दो


5-"आज चलो कुछ ऐसा कर जाए हम

साँसों से रूह में कुछ यु उतर जाए हम

सुन सके एक दूसरे की धड़कनें भी

मोहब्बत में कुछ ऐसा कर गुज़र जाए हम"

Monday, 13 January 2020

मेरी शायरी

१-"नया नया शौक लगा है हमें आग से खेलने का

पर डर भी लगता है हमें की कहि जल न जाये"


२-"अब इन रास्तों से डर लगने लगा है हमें

कही फिर से यहाँ हम फिसल न जाये"


३-"बहुत ही अजीब होती है जिंदगी की ये रेलगाड़ी

जाने कितने मुसाफिरों से मिलवाती फिर जुदा करवाती है"


४-"हर तरफ बस एक धुँआ देखते हैं हम

एक अजीब सा गहरा कुआँ देखते हैं हम

टूटी भरोसे की दीवार हर तरफ पड़ी है

सोचते बस ये क्या हुआ देखते है हम"

Sunday, 12 January 2020

शायरी हिंदी

1- "वक्त मिले तो हमें याद कर लेना
फुर्सत हो तो कभी बात कर लेना"


2- "तुमसे दूर कैसे जाए अब
बिन तुम्हारे न रह पाए अब"