Tuesday, 21 April 2020

मेरा गीत मेरी कविता

धीरे-धीरे खुद से ही में जुड़ने लगी हूँ

ऐ ज़िंदगी तुझसे ही मोहब्बत करने लगी हूँ


भूल चुकी थी मुस्कुराना मैं

खो चुकी थी यु हँसना में

खुद से ही बात करने लगी हूँ

धीरे-धीरे खुद से ही में जुड़ने लगी हूँ

ऐ ज़िंदगी तुझसे ही मोहब्बत करने लगी हूँ



गिर कर संभलना सीखने लगी हूँ

खुद से ही दिल लगाने लगी हूँ

'खुशी' ढूंढती थी जो दूसरो में

'मीठी' सी आवाज़ में गुनगुनाने लगी हूँ


धीरे-धीरे खुद से ही में जुड़ने लगी हूँ

ऐ ज़िंदगी तुझसे ही मोहब्बत करने लगी हूँ


दर्द ज़माने के भूल कर

खुद में ही खुदको खो कर

अब फिर महकने लगी हूँ


धीरे-धीरे खुद से ही में जुड़ने लगी हूँ

ऐ ज़िंदगी तुझसे ही मोहब्बत करने लगी हूँ



🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Sunday, 19 April 2020

रोमांटिक शायरी

कैसे बताऊ तुम्हें दिल की ये मज़बूरी
कैसे समझाऊ तुमसे मिलना है जरूरी
नही लगता ये दिल कही तुम बिन मेरा
आजाओ बाहों में मेरी न रखो और दूरी

रोमांटिक हिंदी शायरी

तुमसे मिलने की आस दिलमे है
तुमसे मिलन की प्यास दिल मे है
कब होगी ये दूरियां खत्म हमारी
पल-पल तुम्हारा अहसास दिलमे है

मेरा गीत-ए दिल आज जरा

ए दिल आज जरा ये पुकार सुन

धड़कन तुझसे क्या कहती है, ये आवाज़ सुन

आज बहका सा है कुछ दिल मेरा

आज महका सा है ये जीवन मेरा

तुमने थामा हाथ तो

खिल उठा दिल का हर कोना


खुशी की ये फुहार सुन

ए दिल आज जरा ये पुकार सुन

धड़कन तुझसे क्या कहती है, ये आवाज़ सुन


तुमसे पहले थी ज़िन्दगी में सिर्फ तन्हाई

मिली मुझे तो सबसे ही सिर्फ रुसवाई

तुम न होना अब जुदा कभी मुझसे

ए मेरे हमदम न छोड़ के फिर तुम जाना



ए मेरे दिलबर सदा बनकर मेरे रहना

बहती हवा की मीठी पुकार सुन

ए दिल आज जरा ये पुकार सुन

धड़कन तुझसे क्या कहती है, ये आवाज़ सुन

Friday, 10 April 2020

Meri kavita

"ए वक़्त किया तूने कितना मजबूर है

अपनी मोहब्बत से हुए कितना दूर है

पर तू वक्त है बीत जायेगा एक दिन

फिर छाया कैसा तुझे खुदपे ये  गुरुर है


हालात से बाँध हुआ तू बड़ा मगरूर है

आज ऐसे इन्तजार में बैठे हम जरूर है

पर तू वक्त है बीत जायेगा एक दिन

फिर छाया कैसा तुझे खुदपे ये  गुरुर है"

Tuesday, 31 March 2020

Jay mata di

तुम बिन अधूरी है मेरी ज़िंदगानी

तुमसे ही शुरू है मेरी हर कहानी

करना माफ़ हर खता तुम मेरी

तुम हो जगतजननी मेरी माता रानी


जय माता दी


माता रानी सबकी रक्षा करें

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Romantic hindi shayri

1-"खूबसूरत सुबह का एक अहसास हो तुम
मेरे हर दिन का हसीं अहसास हो तुम
तुमसे ही होती है अब मेरे दिन की शुरुआत
मेरे लिए तो हर पल सब से खास हो तुम"

2- दिल में दर्द और आँखे नम है

बिन तुम्हारे कितना तन्हा हम है

सताकर तुम्हें खुश हम भी नही

तुम बिन ज़िंदगी मे कितना गम है


3-"मेरी ख़ता की न ऐसी तुम सज़ा दो

मेरे ख्याल को न दिलसे तुम मिटा दो

दिल मे कितना दर्द है तुम्हे सताकर

यु दूर जाने की मुझे कुछ तो वजह दो"


4- शायद हमने तुम्हे फ़िर रुला दिया

तुमने भी देखो हमे कैसे भुला दिया

हम तो पहले से तन्हा थे यहाँ पर

मगर तुमने फिर अहसास दिल दिया


 5-"मेरी ख़ता की फिर न ऐसी सज़ा देना

दिल से दूर मुझे न कभी तुम करना

काश दिल का हाल तुम्हे दिखा सकते

फिर न कभी हमे दिलसे जुदा करना"


6-"हर पल हर लम्हा हम आपको याद करते हैं

आपको क्या पता आपसे कितना प्यार करते हैं"


7-"मुझे तो हर पल आस तुम्हारी होती है

हर जगह बस तलाश तुम्हारी होती है

काश ख्वाब में मिलने आओ तुम हमसे

इसी उम्मीद में अब 'मीठी-खुशी' सोती है"


8- हर रात आपकी प्यारी हो जाये

खूबसूरत ख्वाब आपकी आँखों मे आये

मिले सब आपको सपनो में जो चाहो

सुबह आपका ख्वाब पूरा हो जाये