Thursday, 27 February 2020

रोमांटिक शायरी-हिंदी

"कुछ ऐसे मुझे दिल मे बसा लो
जरूरत नही मुझे अपनी आदत बना लो"

मेरी शायरी-हिदी रोमांटिक

1-"दूर रह कर भी मैं दूर नही आपसे
मैं तो आपमे ही हूँ आपसे अलग कहाँ"

2-"न समझना मुझे खुद से अलग
मैं तो अब परछाई हूँ आपकी"

3-''दिल से रूह में समा गए हो  तुम
कुछ ऐसे मुझमें समा गए हो तुम"

4-"प्यार तो बहुत है तुमसे बस जता नही पाते
मुश्किल है बिन तुम्हारे जीना ये बस बता नही पाते"

Meri shayri-hindi

"न समझना मुझे खुद से जुदा कभी
में तो साथ हूँ हर पल तुम्हारे साया बन कर"

Monday, 24 February 2020

Hindi romantic shayri

"ये जरूरी नही रोज़ मुलाकात करें हम
ये जरूरी नही की रोज़ बात करें हम
बस ये प्यार कभी न कम हो अपना
दिलों में इश्क के ये ज़ज़्बात रखे हम"

Saturday, 22 February 2020

मेरी शायरी

1-जाने ऐसा क्या जादू किया है तुमने मुझ पर
हर पल हर जगह बस तुम्ही नज़र आते हो

2-"आज फिर टूटे हुए शीशे को जोड़ने की कोशिश की

फिर बहती हवा को इस ओर मोड़ने की कोशिश की

पर जितनी कोशिश की हर टुकड़े ने ज़ख़्म ही दिया

आज फिर टूटे हुए रिश्तों को जोड़ने की कोशिश की"

Thursday, 20 February 2020

हिंदी शायरी

"कोई गुज़रा हुआ कल नही न ही कोई किस्सा हूँ
मैं तो बस आपकी ही ज़िन्दगी का एक हिस्सा हूँ"

Wednesday, 19 February 2020

Romantic hindi shayri

"साँसों से रूह में उतार लो मुझे
कुछ ऐसे अपना बना लो मुझे"