ए दिल आज जरा ये पुकार सुन
धड़कन तुझसे क्या कहती है, ये आवाज़ सुन
आज बहका सा है कुछ दिल मेरा
आज महका सा है ये जीवन मेरा
तुमने थामा हाथ तो
खिल उठा दिल का हर कोना
खुशी की ये फुहार सुन
ए दिल आज जरा ये पुकार सुन
धड़कन तुझसे क्या कहती है, ये आवाज़ सुन
तुमसे पहले थी ज़िन्दगी में सिर्फ तन्हाई
मिली मुझे तो सबसे ही सिर्फ रुसवाई
तुम न होना अब जुदा कभी मुझसे
ए मेरे हमदम न छोड़ के फिर तुम जाना
ए मेरे दिलबर सदा बनकर मेरे रहना
बहती हवा की मीठी पुकार सुन
ए दिल आज जरा ये पुकार सुन
धड़कन तुझसे क्या कहती है, ये आवाज़ सुन
धड़कन तुझसे क्या कहती है, ये आवाज़ सुन
आज बहका सा है कुछ दिल मेरा
आज महका सा है ये जीवन मेरा
तुमने थामा हाथ तो
खिल उठा दिल का हर कोना
खुशी की ये फुहार सुन
ए दिल आज जरा ये पुकार सुन
धड़कन तुझसे क्या कहती है, ये आवाज़ सुन
तुमसे पहले थी ज़िन्दगी में सिर्फ तन्हाई
मिली मुझे तो सबसे ही सिर्फ रुसवाई
तुम न होना अब जुदा कभी मुझसे
ए मेरे हमदम न छोड़ के फिर तुम जाना
ए मेरे दिलबर सदा बनकर मेरे रहना
बहती हवा की मीठी पुकार सुन
ए दिल आज जरा ये पुकार सुन
धड़कन तुझसे क्या कहती है, ये आवाज़ सुन