Thursday, 28 May 2020

ईश्वर वाणी-287,आत्मा की शक्ति

ईश्वर कहते हैं, 'हे मनुष्यों यद्धपि तुम्हारी आत्मा तुम्हारी देह में हो कर अपने मे छिपी कई शक्तियों को नही पहचानती किंतु जब तुम सोते हो तब ये कई भौतिक बन्धनों से मुक्त हो कर भ्रमण करती है, तुम्हे कुछ सपने याद रहते हैं तो कुछ नही।

तुमने कई बार देखा होगा जो स्थान तुम सपने में देखते हो कुछ दिन बाद तुम्हारा ऐसी जगह जाना होता है फिर तुम्हे याद आता है कि मैं तो सपने में आ चुका हूँ यहाँ अथवा ये जगह जानी पहचानी सी लग रही है, कारण इसका यही होता है कि सपने में आत्मा स्वछंद विचरण करती है।

कई बार ये सपने के द्वारा भविष्य तो कई बार अतीत को दिखाती है यहाँ तक कि पिछले कई जन्मों की यात्रा भी आत्मा सपने में करती है तभी कई बार सपनो में अजनबी लोग दिखते हैं जिनसे तुम कभी मिले तक नही हो।

आत्मा एक ही समय मे कई स्थानों पर पहुँच सकने की छमता रखती है, निश्चित ही सपनो के माध्यम से ये कई जगह एक ही समय मे पहुँच सकती है, तुमने देखा होगा कई लोग जो तुम्हारे जानने वाले होते हैं वो कहते हैं कि उन्होंने तुम्हे सपने में देखा जबकि तुमने उन्हें सपने में नही देखा इसका कारण तुम्हारी आत्मा उन सपनों में भी थी जो तुम देख रहै थे और उनमें भी थी जो तुम्हारे जानने वाले देख रहे थे अर्थात एक ही समय मे अलग अलग जगह पर, लेकिन अधिकतर कुछ छड़ का ये अंतर अवश्य रखती है सपनो में आने का किँतु फिर भी कई बार एक ही समय पर अलग अलग लोगो और स्थानों पर होना इसकी एक से ज्यादा रूप लेने की कला को दर्शाती है।

आत्मा शरीर से ऐसे जुड़ी होती है जैसी एक शिशु माँ के गर्भ में गर्भनाल से जुड़ा होता है, इसलिए शरीर से अलग हो कर भी ये जब सपनो के द्वारा भमण करती है तब देह की मृत्यु नही होती और व्यक्ति को जब जगाया जाता है तब ये वापस अपने शरीर मे उस अदृश्य नाल के माध्यम से लौट आती है जो इसको शरीर से बाँध के रखती है।

आत्मा की इन शक्तियों को जानने और जाग्रत अवस्था मे इन शक्तियों को लाने हेतु आध्यात्म से जुड़ना होता है, ध्यान, योग, साधना करनी होती है जिनके माध्यम से व्यक्ति अपनी इन शक्तियों को जाग्रत कर अपनी इच्छा अनुसार भी प्रयोग कर सकता है।"

कल्याण हो

Friday, 15 May 2020

Romantic shayri

"दिल से दिल की कुछ ऐसे बात किया करो

हकीकत न सही सपनो में मुलाकात किया करो

दिन के उजाले में मिलन हो नही सकता अभी

कोशिश मिलने की हमसे हर रात किया करो"

Romantic shayri

अपना बना कर छोड़ न जाना

दिल मेरा कभी तोड़ न जाना

कहेंगे नही, टूट के बिखर जायँगे

किसी राह पे मुह मोड़ न जाना

Tuesday, 5 May 2020

रोमांटिक शायरी

"मुझमें ऐसे बस गए हो तुम
रूहसे साँसों में उतर गए हो तुम
अब मुझमें 'मैं' कहाँ हूँ भला
मुझमें कुछ ऐसे यु समा गए हो तुम"

हिंदी रोमांटिक शायरी

"सुना था नाम मोहब्बत का 
पर होती है क्या मालूम न था
पर तुम जो मिले मेरा हर लम्हा 
ही मोहब्बत बन गया"

Romantic hindi shayri

"कल भीड़ में हम तुम्हें न दिखे
कल महफ़िल में हम तुम्हें न मिले
प्यार तो हमेशा रहेगा दिलमे हमारे
चाहें कल दुनियां में हम रहे न रहें"