Tuesday, 25 June 2024

एक सदी से... कविता

 


एक सदी से इंतज़ार था ,किसी का 

जिससे कुछ दिल की बात, कह तो ले


इंतजार था बस उस एक ,हमनशीं का 

जिसके कंधे पे सर रख कर, रो तो ले


है आज भी तन्हा ,बीते कल की तरह

न मिला जिससे हाल ए दिल, कह तो ले


जिसको बनाना चाहा, राजगार दिलका

चला गया कहकर, तेरा दर्द हम ले क्यों ले


है अल्फाज़ बहुत सारे, बयां करने को 

कोई नही ऐसा जो, इन्हे कभी सुन तो ले


खुद रोते हैं खुद ही ,अश्क पोछ लेते है 

मेरे रोने की वज़ह, काश कोई पूछ तो ले


रोज़ टूटते है रोज़ बिखरते है ,जिनके लिए

काश कभी यु बिखरा हुआ, मुझे देख तो ले

Meri shayri

 "काश इक झलक हम तुझे देख तो लेते, 

कुछ पल इस ज़िंदगी के जी तो लेते, 

रुलाया बहुत है अपनो ने गेर बना कर

काश साथ किसी गेर के हम मुस्कुरा तो लेते"

Romantic shayri

 वक़्त मिले तो मुलाकात कर लेना, 

बस कुछ थोड़ी सी बात कर लेना, 

 तेरे सीने से लगने की हसरत है मुझे, 

बाहों मे भर कर ये खुराफात कर लेना"

Romantic kavita- ek tara hoon mein

 आसमां से टूटा बस,  वो एक  तारा हूँ मैं

कहते  है  ये लोग की, बड़ा बेचारा  हूँ  मैं

जिंदगी  गमो के, तोहफे  दे ती रही मुझे
फ़िर  भी  ज़िंदगी से, न कभी हारा  हूँ मैं

बिखरा  हूँ जमीं  पे, इस कदर फिर भी
जाने कितनों का ,आज भी सहारा हूँ मैं

छिपाके अश्क,हस लेता हूँ मेहफिल में
तभी लोग कहते हैं ,बड़ा आवारा  हूँ  मैं,

कभी दुनिया चूमती थी, कदम मेरे  ऐसे
कहते थे ये लोग, की बड़ा ही प्यारा हूँ मैं,

आज तोड़के दिल, ठुकरा मेरी मोहब्बत
वोही कहते हैं अब, बड़ा ही नकारा हूँ मैं,

सज़ा मिली मुझे ,सच कहने की कुछ ऐसे
इश्क के आँसुओ की ,अब जलधारा हूँ मैं,

हर बार गिराया तोड़ा मिटाया गया मुझे
फ़िरभी वज़ूद है मेरा, एक विचारधारा हूँ मैं

झुका ले जितना झुकाना है ,तुझे इश्क मे
फ़िर भी चमकूंगा आखिर, इकतारा हूँ मैं

ज़िंदगी ने ज़ख़्म बहुत दिये ,मुझे इश्क मे
फिरभी गले तुझे लगाया,इश्ककी धारा हूँ मैं

आसमां से टूटा बस,  वो एक  तारा हूँ मैं
कहते  है  ये लोग की, बड़ा बेचारा  हूँ  मैं


Friday, 21 June 2024

Wah ri Sabita wah 😂🤣 (kavita)

 2014 me kisi k liye likhi mere dwara likhi kuchh lines... 


"mujhe kal mili meri saheli sabita(changed name),
uski khidmat mein likhi ek kavita,

par jane kyon badla-2 uska mizaz tha
shayad isliye ki uske pati ka naam bajaj tha,
saath jahan wo unke nikli akeli thi,
raah mein barso baad mili uski ye saheli thi,
dekh usse jahan pukara maine 'Sabita',
ud gaye uske hosh kyonki saath uska pati tha,
karte nahi thkti thi jahan tarif apne pati ki wo,
aaj saamne khada shakhs wo hi tha,
footi thi ek aankh uski aur har ek daant bhi nakali tha,
dekh uss hasin shakhs ko dil se bas ye hi nikla
'arre wah ri sabita,
kya issi ka intezaar tune barso kiya tha',
yaad kar un dono ke ishk ki daastan hamne likh daali khidmat mein unki bas ek kavita,
wah ri sabita wah

Thursday, 20 June 2024

ईश्वर वाणी- ग्रह और चकरास् का रिश्ता

 ग्रह जो जीवन जाती के चक्रो से संभंधित है


1- मूलाधार चक्र

ग्रह- गुरु,मंगल और प्रथ्वी

कारण- पृथ्वी को मंगल ग्रह की माता कहा गया है, साथ ही यही पृथ्वी हर जीव की बुनियादी आवश्यकता पूर्ण करती है, मंगल के साथ इसका रिश्ता हमारे भौतिक रिश्तों के साथ संबंधों को दिखता है, हमारे रिश्ते माता पिता भाई बहन रिश्तेदारों पड़ोसियों दोस्त पति पत्नी प्रेमी प्रेमिका सहपाठियों इत्यादि से कैसे है दिखाता है, अगर रिश्ते खराब है या भौतिक बुनियादी आवश्यकता को पूरा करने मे समस्या आ रही है तो इनका उपचार आवश्यक है, वही गुरु व्यक्ति की की बुनियादी शिक्षा और उच्च शिक्षा और उस से उसको इस भौतिक जीवन मे कितना लाभ होगा ये बताता है, मूलाधार चक्र के संतुलित होने पर ये तीन ग्रह मजबूत स्थिति मे आते हैं जिससे व्यक्ति को लाभ होता है,

2- स्वादिष्ठन चक्र
ग्रह- शुक्र

यधपि शुक्र धन की प्रचुरता को दर्शता है, पर स्वादिष्ठान चक्र का स्वामी होने के कारण व्यक्ति की कामुकता और सेक्स लाइफ को दिखाता है, अगर ये बहुत ज्यादा एक्टिव है तो व्यक्ति sexualy active होगा हद से ज्यादा, अगर ये खराब है तो सेक्स मे दिलचस्पी नही होगी जिससे उसकी शादीशुदा ज़िंदगी पर असर होगा, sexual emotions हद से ज्यादा होंगे या बिल्कुल नही होंगे अगर इसमें संतुलन नही है तो, इसलिए इस चक्र को संतुलित रखने को कहा जाता है,

3-मणिपुर चक्र
ग्रह- सूर्य

सूर्य सभी ग्रहो का स्वामी है, इसलिए इस का असर इस चक्र पर भी पड़ता है, ये चक्र पारिवारिक करीबी रिश्ते जैसे पति पत्नी माता पिता संतान और सगे भाई बहनो से संबंध और धन, नाम और शोहरत को दिखाता है, अगर ये संतुलित है तो व्यक्ति के रिश्ते परिवार से अच्छे बने रहेंगे, नाम और शोहरत मिलेगी, सूर्य देव का आशीर्वाद मिलेगा,
लेकिन ये चक्र खराब है तो रिश्ते खराब होंगे, पैसों की कमी होगी, बदनामी होगी, पेट मे गड़बड़ रहेगी, शरीर मे ताप अधिक रहेगा, इसलिए इस चक्र को संतुलित रखे, ठंडी और पेय चीजों का सेवन करे,

4- अनाहत चक्र
ग्रह- बुध

आमतोर पर बुद्ध को बुद्धि से संबंधित ग्रह मानते हैं, पर इसका संबंधित जीव जाती के अनाहत चक्र (हार्ट chakra) से है, बुध ग्रह हमारी भावनाओ को
दिखाता है, हमारे दुख सुख हसना रोना सब इसकी देन है, इसलिए ये जीव जाती के अनाहत चक्र को संचालित करता है अतः अनाहत चक्र का स्वामी है,

5- विशुद्ध चक्र
ग्रह- शनि, राहु- केतु

वाणी कैसी होगी, किसको क्या कहना है, क्या उत्तर देना है ये सब इन ग्रहो के कारण है, अगर विशुद्ध चक्र जागृत और संतुलित है, तो व्यक्ति कभी किसी के लिए गलत वाणी नही निकलता, जो भी वो कहता है लोग सुनते और भरोसा करते हैं, ऐसा व्यक्ति न झूठ बोलता है न ही झूठ बर्दास्त करता है, किंतु अगर ये चक्र असंतुलित है तो व्यक्ति झूठा, अपशब्द बोलने वाला, गलत बोल बोलता वाला होगा, लोग उसकी तरफ आकर्षित नही होंगे, हुए भी तो उसके साथ रुकेंगे नही, मित्र से अधिक शत्रु बनायेगा, इसलिए इस चक्र को संतुलित रखना चाहिए, आध्यात्मिक दृष्टि से भी आध्यात्मिक जगत मे इसका बड़ा योगदान है, समस्त सिद्धियाँ यही रहती है,

6- आज्ञा चक्र
ग्रह- चंद्रमा

व्यक्ति का पूर्वानुमान या पूर्वभास् छमता कैसी है ये इस ग्रह और चक्र से पता चलता है, अगर कुंडली मे चंद्रमा अच्छी हालत मे है और आज्ञा चक्र थोड़ा सा भी एक्टिव और संतुलित है तो व्यक्ति अपने intution का उपयोग सही दिशा मे कर के बहुत कुछ प्राप्त कर सकता है किंतु अगर ये blocked है या असंतुलित है तो आपको जीवन मे नुकसान उठाना पड़ सकता है,

7-  सहस्त्रार् चक्र
ग्रह- गुरु,समूचा ब्रमांड

ये चक्र व्यक्ति की सोच, बाल, चेतन, अवचेतन unconcious mind और जन्म जन्मो की यादों को खुद मे साजोय हुए हैं, व्यक्ति क्या और कब फेसले लेगा, कितने सही और कितने गलत फेसले लेगा, उसकी सोच अच्छी और समाज कल्याण के लिए है या आपराधिक सोच है, ये सब इस चक्र के संतुलित और असंतुलित होने पर निर्भर करता है साथ ही ये कितना एक्टिव और blocked है ये जीव की सोच से पता लगता है! साथ ही गुरु व्यक्ति के गुन और दोषों को बताता है, अगर सहष्ट्रार् संतुलित है तो व्यक्ति गुनी होगा अगर असंतुलित है तो आपराधिक सोच का मालिक स्वार्थी होगा

Written by so called anti hindu

Batya gya swam pita parmeshwar

ईश्वर वाणी

 ईश्वर कहते है, "हे मनुष्यों आज तुम्हें मेरे स्वरूप जो ब्रह्मा विष्णु और शिव के रूप मे जाने जाते हैं उनके विषय मे बताता हूँ!! 


ब्रह्मा- जो समूचे ब्रमांड के रचनाकार है, अर्थात जिनके एक अंश अर्थात अंड से पूरे ब्रमांड की रचना हुई, ऐसी विशाल रचना के रचियता ही ब्रह्मा है, समूचे भौतिक जगत, देह, वनस्पति जो कुछ भी भौतिकता के लिए आवश्यक है, उनकी रचना करने वाला भौतिकता को रचने वाला ही ब्रह्म है!! 

विष्णु- नाम के अनुसार विष- नु= विष्णु, विष अर्थात ज़हर, नु अर्थात बहना साथ ही नु मतलब माया,निरंतर विष बहना विष्णु और संसारिक माया मे जो विष समान है उसके लिए कार्य करना ही विष्णु का एक अर्थ है, 

किंतु दूसरा शाब्दिक अर्थ है परिवर्तन, चाहे ये अच्छा हो या बुरा, पसंद हो या नही, पर हर पल परिवर्तन होता है होता रहेगा, यही कार्य है विष्णु का, तमाम परिवर्तन के बाद भी जो सहिष्णु रहे वही है विष्णु! 


शिव- जो भौतिक जगत के नियमो को सही मानता है वो हर बार मरता है जन्म लेता है, किंतु जो देह को शव और आत्मा को जीवन मानता है वो है शिव, अर्थात भौतिकता नाशवान है पर आत्मा नही, इसलिए जो अमर है उससे प्यार करो, जो मिट्टी का बर्तन बार बार टूट जाए उससे अधिक मोह न रखो, मोह उससे रखो जो इन बर्तनो मे भरा गया, शिव यही बताते हैं, उनके तांड्वा का यही मतलब है, जो भौतिक है नष्ट होगा और यही बात माता सती ने खुद को सती कर के भी बताई जो भौतिक है नष्ट होगा पर जो अभोतिक है युगो तक रहेगा, यही शिव का वास्तविक नाम और कार्य है!! "


🙏🙏🙏🙏