Thursday, 27 June 2024

Love shayri

" रब से माँगी कोई ,इक दुआ हो तुम

या मोहब्बत मे मिली, कोई सज़ा हो तुम

सोचा नही था इश्क मे ,ऐसा मुकाम आयेगा

मुझे छोड़ के किसी और पे, मेहरबाँ हो तुम"



"तेरे लिए, हद से गुज़र जायेंगे,
तेरे लिए ,क्या कुछ कर जायेंगे
तू न लेना ,इम्तिहा मोहब्बत का
बिन तेरे, जीते जी मर जायेंगे"


हँसी वाली शायरी

"दिल तोड़ने वाले काश तेरे दिल को भी कोई तोड़े
टूटे हुए इन टुकड़े को फेविकोल से भी न कोई जोड़े"





Romantic love shayri

 बहुत कुछ है कहने को ,पर जुबाँ खामोश है

दूर है तुझ से पर इसमें ,न तेरा न मेरा दोष है
जी चाहता है समेट लू, खुद को तेरी बाहों मे
मोहब्बत तेरी आजभी, करती मुझे मदहोश है

Tuesday, 25 June 2024

Dard wali shayri

 टूटे हुए दिलके साथ, जीना सीख लिया

गमो में डूब कर, मुस्कुराना सीख लिया

शायद ज़िंदगी की कला ,अब समझ आई

ज़ख़्म छिपाने के लिए, पीना सीख लिया

Dard wali shayri

 अपने हो कर भी गेर लगने लगे हो,

पास रह कर भी दूर होने लगे हो,
क्या मोहब्बत का यही अंजाम होता है,
खामोसी से क्या कुछ कहने लगे हो

Romantic shayri

 तेरे इश्क मे आज एक कहानी लिख दूँ

मोहब्बत की दास्ताँ जुबानी लिख दूँ

तू हो राजा मेरा और बनू मे तेरी रानी उसमे

नाम तेरे अपनी ये ज़िंदगानी लिख दूँ



एक सदी से... कविता

 


एक सदी से इंतज़ार था ,किसी का 

जिससे कुछ दिल की बात, कह तो ले


इंतजार था बस उस एक ,हमनशीं का 

जिसके कंधे पे सर रख कर, रो तो ले


है आज भी तन्हा ,बीते कल की तरह

न मिला जिससे हाल ए दिल, कह तो ले


जिसको बनाना चाहा, राजगार दिलका

चला गया कहकर, तेरा दर्द हम ले क्यों ले


है अल्फाज़ बहुत सारे, बयां करने को 

कोई नही ऐसा जो, इन्हे कभी सुन तो ले


खुद रोते हैं खुद ही ,अश्क पोछ लेते है 

मेरे रोने की वज़ह, काश कोई पूछ तो ले


रोज़ टूटते है रोज़ बिखरते है ,जिनके लिए

काश कभी यु बिखरा हुआ, मुझे देख तो ले