Saturday, 6 July 2024

छिपा है कहीं पर इस भीड़ मे से कोई है- shayri


छिपा है कहीं पर इस भीड़, मे से कोई है

लाखों है लोग, पर वो इनमें से, ही कोई है, 


बस मेरा हमनशीं मेरा ,शहज़ादा है जो
दुनिया की इस मेहफिल मे से, ही कोई है

है हमराज़ मेरे दिलका, मोहब्बत है जो मेरी
चमकते टिमतिमाते सितारों मे से, ही कोई है

ढूंढती है आँखें जिसे हरकहीं ,मेरी सुबह-शाम
बादलों मे छिपा मेरा राजकुमार, ही कोई है

मिले कहीं तो कह दू, तू है बस आशिकी मेरी
तन्हा ज़िंदगी मे कहीं छिपा मेरा प्यार,ही कोई है

खोजती "मीठी" उसको, आज भी हर कहीं
"खुशी" का करे इज़हार मुझे , दिलदार कोई है

ज़ख़्म बहुत मिले इश्क मे मुझे, ज़माने से ऐसे
साथ उम्र भर देने को हो त्यार जहाँ, मे से कोई है

रुलाया सताया तड़पाया, वफा के बदले मुझे
भर बाँहों मे मुझे वफ़ा करे, सच्चा यार वोही है

छिपा है कहीं पर इस भीड़, मे से कोई है

लाखों है लोग, पर वो इनमें से, ही कोई है, 

Sunday, 30 June 2024

Love shayri

 है इंतज़ार फ़िर किसी का 

है ऐतबार फ़िर किसी का

 छिपा है कोई बादलों मे कहीं

है इंतज़ार बस उसी का

दर्द भरी शायरी

 काश कभी किसी रोज़ ऐसे सो जायें, 

कितना भी कोई चाहे फ़िर न जाग पाएँ, 

जी ले ख्वाबो की दुनिया को जी भरकर यु कि

फ़िर कितना भी कोई पुकारे हम न लौट के आयें

Saturday, 29 June 2024

Love shayri

 Archana Mishra:

"काश कोई खूबसूरत ,वो शाम हो,
सामने हो तू मेरे,हाथ मे जाम हो
देख तेरे हुश्न को ,पी ले निगाहों से
पर न तू और न , हम  बदनाम हो"

"क्यूँ हो खफ़ा  बता दो
है जो वज़ह  बता दो
हुई गर खता माफ़ करना
इश्क की न यु सज़ा दो"

Thursday, 27 June 2024

Love shayri

" रब से माँगी कोई ,इक दुआ हो तुम

या मोहब्बत मे मिली, कोई सज़ा हो तुम

सोचा नही था इश्क मे ,ऐसा मुकाम आयेगा

मुझे छोड़ के किसी और पे, मेहरबाँ हो तुम"



"तेरे लिए, हद से गुज़र जायेंगे,
तेरे लिए ,क्या कुछ कर जायेंगे
तू न लेना ,इम्तिहा मोहब्बत का
बिन तेरे, जीते जी मर जायेंगे"


हँसी वाली शायरी

"दिल तोड़ने वाले काश तेरे दिल को भी कोई तोड़े
टूटे हुए इन टुकड़े को फेविकोल से भी न कोई जोड़े"





Romantic love shayri

 बहुत कुछ है कहने को ,पर जुबाँ खामोश है

दूर है तुझ से पर इसमें ,न तेरा न मेरा दोष है
जी चाहता है समेट लू, खुद को तेरी बाहों मे
मोहब्बत तेरी आजभी, करती मुझे मदहोश है