Monday, 27 January 2020

प्यार भरी शायरी

1-"मेरी वो रात खूबसूरत बन जाती है
जब ख्वाब में आप नज़र आते हो''


2-"तुमसे दूर हो कर न रह पाये हम

जुदा तुम से हो कर न जी पाये हम

है कितना प्यार बस तुम से ही हमे

दिलकी ये बात तुमसे न कह पाये हम"


3-तुम ही इबाबत हो मेरी

तुम ही आदत हो मेरी

हो तुम जरूरत मेरी ज़िन्दगी की

तुम ही दिलका सुकूँ और हसरत हो मेरी


4-तुम्हें खुद से जुदा न कर सकेंगे

तुम से दूर अब न रह सकेंगे

तुम तो ज़िंदगी बन गए हो हमारी

बिन तुम्हारे अब न जी सकेंगे

Thursday, 23 January 2020

हार्ट ब्रोकन शायरी

1- "नफरत है इस दिलसे मुझे इसने तो बस दोखा दिया है
धड़का मेरे सीने में और नाम किसी गैर का लिया है"


2-"तुमसे कोई शिकवा नही मुझे शिकवा तो खुद से है
जो तुम दे सकते थे मुझे आखिर वही तो मुझे दिया
ख़ता खुद से है कि आखिर मैंने तुम पर ऐतबार क्यों किया"


2-" अच्छा हुआ वक्त रहते फितरत पता चल गई तुम्हारी
वरना मासूमियत में हम जाने क्या कुछ कर जाते"

सैड शायरी

काँटो से खुशबू की उम्मीद लगा बैठे
कातिल से ज़िन्दगी की उम्मीद जता बैठे
कसूर फिर भी उनका नही है साहब
क्योंकि एक गैर से हम दिल जो लगा बैठे

Wednesday, 22 January 2020

दर्द भरी शायरी

काँटो से दोस्ती कर समझ बैठे अब वो चुभेंगे नही

पर चुभना तो फितरत है उनकी ये भूल गए हम

देखो कितने प्यार से चुभ कर ये ज़ख़्म दिया है उन्होंने

पर ख़ता उनकी भी कहाँ हैं, ये तो हमारी है

काँटो पर इतना एतबार जो हम कर बैठे थे

दर्द भरी शायरी

1- "जब अपनी ही इमारत की जड़ कमजोर हो
तो भूकंप को क्या दोष देना"

2-"बहुत शौक लग गया था न मुझे आग से खेलने का
देखो जला दिया न"

महबूबा शायरी

सर्द मौसम और तेरा इस तरह शर्माना

अदा है तेरी इस तरह दिल मेरा चुराना

दिल के आईने में उतर गई हो तुम मेरे

मिलो कभी तुम्हें अपना हाल ए है बताना

Tuesday, 21 January 2020

शर्माना-शायरी

सर्द मौसम और तेरा इस तरह शर्माना
अदा है तेरी इस तरह दिल मेरा चुराना
दिल के आईने में उतर गई हो तुम मेरे
मिलो कभी तुम्हें अपना हाल ए है बताना

बेरुखी

मुझे प्यार करने की सज़ा इतने प्यार से देते हैं वो
कहते कुछ नही बस बेरुखी दिखाते हैं वो

Sunday, 19 January 2020

मेरी रोमांटिक शायरी

1-"कुछ इस तरह आज एक दूसरे में खो जाए हम

दुनिया भुला चलो आज एक हो जाये हम

करें प्यार एक दूसरे को दिन रात ऐसे आज

सबसे दूर तुम्हारी आज बाहों में सो जाए हम"😘😘



😘


2-"दूर हो कर भी दूर कहाँ हो तुम मुझसे
हर पल साथ रहते हो एक अहसास बन कर"

Friday, 17 January 2020

मेरी शायरी

1-"ऐ खुदा ये दुआ कबूल कर ले
मेरी हर खुशी उनके नाम कर दे"


 2-दूर हो मगर दिल के पास रखना

मेरे प्यार का ये अहसास रखना

है तुम्हारे दिलमें हम धड़कन बनके

बस यही बात याद रखना


3-आजाओ आज तुम्हें इतना प्यार दु

अपनी मोहब्बत की वो बरसात दु

भिगा तुम्हे अपने प्यार में कुछ ऐसे

की हसीं सुबह और खूबसूरत रात दु

Wednesday, 15 January 2020

मेरी शायरी

1-"इस महफ़िल में मिलते हैं हर रोज़ नए चेहरे मुझे
पर हमें तुम्हारे सिवा कोई और नज़र ही नही आता"


2-न होना ख़फ़ा मुझसे न रूठ जाना
दिल तोड़ कर मेरा न दूर मुझसे जाना❤❤


3-इस तरह तो न अब मुझे खुद से दूर रखो

बना कर धड़कन मुझे अपने दिल मे रखो

अब तो आ जाओ करीब तुम  मेरे

अपने ज़ज़्बातों पर यु क़ाबू न रखो


4- ज़िंदगी मे अपना कुछ यूं अहसास भर दो

 अपनी मोहब्बत की आज बरसात कर दो

भीग जाए इस प्यार भरी बारिश में आज हम

मुझे अपना बना सब नज़र अंदाज़ कर दो


5-"आज चलो कुछ ऐसा कर जाए हम

साँसों से रूह में कुछ यु उतर जाए हम

सुन सके एक दूसरे की धड़कनें भी

मोहब्बत में कुछ ऐसा कर गुज़र जाए हम"

Monday, 13 January 2020

मेरी शायरी

१-"नया नया शौक लगा है हमें आग से खेलने का

पर डर भी लगता है हमें की कहि जल न जाये"


२-"अब इन रास्तों से डर लगने लगा है हमें

कही फिर से यहाँ हम फिसल न जाये"


३-"बहुत ही अजीब होती है जिंदगी की ये रेलगाड़ी

जाने कितने मुसाफिरों से मिलवाती फिर जुदा करवाती है"


४-"हर तरफ बस एक धुँआ देखते हैं हम

एक अजीब सा गहरा कुआँ देखते हैं हम

टूटी भरोसे की दीवार हर तरफ पड़ी है

सोचते बस ये क्या हुआ देखते है हम"

Sunday, 12 January 2020

शायरी हिंदी

1- "वक्त मिले तो हमें याद कर लेना
फुर्सत हो तो कभी बात कर लेना"


2- "तुमसे दूर कैसे जाए अब
बिन तुम्हारे न रह पाए अब"

मेरी शायरी-प्यार भरी शायरी

1-ऐसा कोई पल नही जब जुबाँ पर तुम्हारा जिक्र न हो
ऐसा कोई दिन नही जब हमे तुम्हारी फिक्र न हो


2-पल पल तुम्हारी याद आती है
हर लम्हा क्यों हमे तड़पाती है
नही चलता है जोर ख़्वाबो पर किसी का
ख्वाबों में भी तेरी ही सूरत नज़र आती है


3-अब तो हम खुद में ही खोये रहते हैं
न जागे और न सोये रहते हैं
बस तुम्ही रहते हो ख्यालो में अब
तुम्हारी यादों को ही संजोय रहते हैं


4-"इतनी दूर हो कर भी तुमसे मोहब्बत कर बैठे
पास अगर होते तुम्हारे तो क्या कर जाते"


5-मेरे लिए कितने खास हो तुम
एक खूबसूरत अहसास हो तुम
दूर कैसे मानू खुद से तुम्हे मैं
इन यादों में मेरे साथ हो तुम


6-ज़िंदगी मे ये क्या हम काम कर गए
अपना दिल किसी के नाम कर गए
साँसे भी तुझसे ही आने लगी हैं मेरी
तेरे नाम अपनी हर सुबह-शाम कर गए

Friday, 10 January 2020

रोमांटिक शायरी

1-"तुम्हारे प्यार में हुई सबसे बेखबर
चली आयी पास तुम्हारे दुनिया छोड़कर"


2-"सोना चाहती हूँ तुम्हारी आगोश में अब
खोना चाहती हूँ तुम्हारे प्यार में अब
चलो गिरा दे आज सारी दीवारे प्यार में
मोहब्बत में कुछ यूं मदहोश हो जाये अब"
❤❤😘❤❤

Wednesday, 8 January 2020

मेरी शायरी

१-"रिमझिम बरसात आज होने दो
प्यार भरी रात में आज सोने दो
आ जाओ करीब अब इतने तुम
नदी को सागर में आज खोने दो"

२-"कहने को बहुत कुछ है तुमसे
पर मेरे पास अल्फ़ाज़ नही है
प्यार तो है तुमसे बेइंतहा मुझे
बस मेरे पास लफ्ज़ नही है"



Tuesday, 7 January 2020

मेरी शायरी

"मिलों जो कहि तो प्यार का इज़हार करू
मोहब्बत से ज़िंदगी तेरी गुलज़ार करू
गुज़ार दु हर शाम तेरी बाहों में कुछ ऐसे
हर लम्हा बस तुझ से मैं अब प्यार करू"

मेरी शायरी

दिल में तुम्हारी तस्वीर उतर गयी

मुझे मुझ से ही बेखबर कर गयी

हुई मोहब्बत धीरे धीरे कुछ यु

दुनिया से दूर मुझे तुम्हारा कर गयी