Friday, 7 February 2020

हिंदी रोमांटिक शायरी

1- मेरे दिल मे देखो ऐसे बस गए हो तुम

हर धड़कन में नाम अब सिर्फ तुम्हारा है

😘
2- पल पल ये अहसास चाहिए
हमे तो आपका प्यार चाहिए
ज़िन्दगी भर रखना अपने दिलमे
हमे तो बस ये एतबार चाहिए♥️


3-आज दिल कुछ बहक सा रहा है
मौसम भी कुछ महक सा रहा है
भर लो आज बाहों में हमे तुम
मन भी कुछ ऐसे चहक सा रहा है


4-तुम्हारे लिए ही दिल मेरा बेकरार रहता है

देखो तो हर पल मुझे तुम पर ही प्यार आता है

Sunday, 2 February 2020

मेरी शायरी

1- ख्वाब नही मुझे ये हकीकत चाहिए
ख्वाइश है यही बस तुम्हारा साथ चाहिए


2- न इतना हमें यु सताइये

न इतना हमे यु रुलाइये

प्यार है आपसे बेइंतहा

न हमसे कभी दूर जाइये


3- हे ईश्वर 🙏🏻🙏🏻
जो इस मैसेज को पड़ रहे हैं हमारी जान है वो

"उनकी सदा हिफाजत करना

है दुआ हमारी उन्हें सलामत रखना

देंना खुशियों की सौगात उन्हें हमेशा

अपनी छाया  में उन्हें सदा बनाये रखना"

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Saturday, 1 February 2020

प्यार भरी शायरी

1-आपकी याद हमें बेचैन कर जाती है
हर जगह आपकी ही सूरत नज़र आती है
होता है हर पल अहसास आपका ही हमे
अब तो बिन आपके हमे नींद नही आती है


2-ऐसे न रूठना कभी जो हम मना न सके
यु दूर न जाना कभी जो हम पास आ न सके

3-आप तो आये नही आपकी याद आ गई

देखिए कैसे चुपके से नींद मेरी चुरा गई

आपके ही ख्यालों में खोई रहती हूँ अब

आपकी हर बात मुझे यु बेकरार कर गयी


4-चलो आज खुद को कुछ यु भुला दे हम

कुछ ऐसे एक दूजे को अपना बना ले हम

खो जाये एक दूसरे के प्यार में आज ऐसे

चलो इन दूरियों को आज मिटा दे हम


5-काश फिर वो हसीं शाम आये

जिस पल आपका पैगाम आये

बैठी हूँ आपके  ही इन्तज़ार में कब से

काश आपके लबों पर भी मेरा नाम आये

Monday, 27 January 2020

प्यार भरी शायरी

1-"मेरी वो रात खूबसूरत बन जाती है
जब ख्वाब में आप नज़र आते हो''


2-"तुमसे दूर हो कर न रह पाये हम

जुदा तुम से हो कर न जी पाये हम

है कितना प्यार बस तुम से ही हमे

दिलकी ये बात तुमसे न कह पाये हम"


3-तुम ही इबाबत हो मेरी

तुम ही आदत हो मेरी

हो तुम जरूरत मेरी ज़िन्दगी की

तुम ही दिलका सुकूँ और हसरत हो मेरी


4-तुम्हें खुद से जुदा न कर सकेंगे

तुम से दूर अब न रह सकेंगे

तुम तो ज़िंदगी बन गए हो हमारी

बिन तुम्हारे अब न जी सकेंगे

Thursday, 23 January 2020

हार्ट ब्रोकन शायरी

1- "नफरत है इस दिलसे मुझे इसने तो बस दोखा दिया है
धड़का मेरे सीने में और नाम किसी गैर का लिया है"


2-"तुमसे कोई शिकवा नही मुझे शिकवा तो खुद से है
जो तुम दे सकते थे मुझे आखिर वही तो मुझे दिया
ख़ता खुद से है कि आखिर मैंने तुम पर ऐतबार क्यों किया"


2-" अच्छा हुआ वक्त रहते फितरत पता चल गई तुम्हारी
वरना मासूमियत में हम जाने क्या कुछ कर जाते"

सैड शायरी

काँटो से खुशबू की उम्मीद लगा बैठे
कातिल से ज़िन्दगी की उम्मीद जता बैठे
कसूर फिर भी उनका नही है साहब
क्योंकि एक गैर से हम दिल जो लगा बैठे

Wednesday, 22 January 2020

दर्द भरी शायरी

काँटो से दोस्ती कर समझ बैठे अब वो चुभेंगे नही

पर चुभना तो फितरत है उनकी ये भूल गए हम

देखो कितने प्यार से चुभ कर ये ज़ख़्म दिया है उन्होंने

पर ख़ता उनकी भी कहाँ हैं, ये तो हमारी है

काँटो पर इतना एतबार जो हम कर बैठे थे