Thursday, 8 July 2021

तुझे बुलाती है

 तेरी याद में पलकें मेरी भीग जाती हैं

इस भीड़ में तेरी याद मुझे सताती है


तु खुश है तड़पा कर मुझे इतना कैसे

बिन तेरे ज़िस्म से रुह निकल जाती है


काश तू समझ सकता मेरे ज़ज़्बातों को

बिन तेरे देख मेरी आँख भर आती हैं


तोड़ कर चला गया दिल मेरा तू ऐसे

मेरी हर धड़कन फिरभी तुझे बुलाती है

Love shayri hindi

 "किसीसे दिल लगाना यु आसां नही होता

किसीको दिलमे बसाना यू आसां नही होता

जिस अज़नबी को अपना बना लिया दिलने

दूर उससे जाना फ़िर यु आसां नही होता"

Love shayri hindi

 "दिल से दिल की बात कुछ ऐसे हो जाये

एक दूजे की बाहों में आज हम खो जाये

भूल दें दुनिया के रस्मों-रिवाजो को फ़िर

आज हम कुछ ऐसे एक दूजे के हो जाये"

Saturday, 3 July 2021

शायरी

 मोहब्बत में लोग अश्क़ बहाते बहुत हैं

हँसा कर लोग देखो फ़िर रुलाते बहुत हैं

ख़्वाब दिखाते हैं ख़ुशी के पहले फ़िर

तोड़ कर दिल सनम का सताते बहुत हैं।

Love hindi shayri

 दिल की बात बताना न आया हमें

रोकर फ़िर मुस्कुराना न आया हमे

वो देते रहे पल पल ज़ख्म इश्क में

पर इल्ज़ाम उनको न देना आया हमे


दर्द में भी उन्हें न सताना आया हमे

इश्क़ में किसी को रुलाना न आया हमें

सहते रहे सितम हम ज़माने के यूँही 

ज़ज़्बातो को फ़िर जताना न आया हमें

मेरी प्यार भरी शायरी

 दूर जितना तुमसे हम होना चाहते हैं

करीब उतना ही खुदको हम पाते हैं

कैसा रिश्ता है तुमसे मेरा ए मेरे  हमनशीं

तुमसे है मोहब्बत और तुमसे ही छिपाते हैं

Tuesday, 29 June 2021

Romantic-shayri Hindi


तुम बिन जिया नही जाता

इक पल रहा नही जाता

ज़िस्म में बसे हो रूह की तरह

जुदाई का ये दर्द सहा नही जाता