Sunday 15 June 2014

बरसो बाद मुझे तेरी याद आई है

"बरसो बाद मुझे तेरी याद आई है, बरसो बाद इन आँखो से अश्क बन कर मुझसे मिलने तू आई है,

 बरसो बाद मिली मुझे ये  तन्हाई है, बरसो बाद मिली मुझे तुझसे ये  जुदाई है,

 बरसो बाद क्यों की तूने मुझसे ये बेवफ़ाई, वादा उमर भर साथ जीने का था तेरे, पर क्यों मेरे लिए तूने ही अपनी ये ज़िंदगी गवाई  है,

 बरसो बाद क्या तूने दी मेरी मोहब्बत की ये  वफ़ाई है, दिल पूछता है मेरा ए मेरी दिलरूबा

 बरसो बाद भी क्यों तू मेरे प्यार को ना समझ पाई है, रहे जुदा तू मुझसे चाहे जन्मो जनम ए मेरे हमदम 

पर मेरी तो हर साँस में यूगो यूगो से सिर्फ़ तू ही तो समाई है, सिर्फ़ तू ही तो समाई है"

तू ही मेरा प्यार है

"तू ही मेरा प्यार है, 
तू ही मेरा संसार है, 
तू ही तो जीवन का सार है, 
और क्या  बताऊ  तुझे ए बेवफा 
तू ना सही पर तेरी यादो के बगेर 
जीना मेरा बेकार है.."

ये ज़हर पीना मुझे अच्छा लगता है,

नशे में डूबे जाना मुझे अच्छा लगता है, ये ज़हर पीना मुझे अच्छा लगता है,
 चलते हुए इन राहों में यू लड़खड़ा कर गिर जाना  मुझे अच्छा लगता है,

 पी कर इस ज़हर को दुनिया भुला देना मुझे अच्छा लगता है, 
हो कर बेख़बर ज़हां से नशे को गले लगाना मुझे  अच्छा लगता है, 

भुला कर सबको बस इस नशे में रहना मुझे अच्छा लगता है,
 टूटे हुए दिल में इससे दिल लगाना मुझे  अच्छा लगता है,

 हर गम में दवा बना कर इसे पीना अच्छा लगता है,
 ज़िंदगी से हार कर ज़िंदगी इसे बनाना मुझे अच्छा लगता है, 

हर दर्द में सहारा लेना इसका ही मुझे अच्छा लगता है,
 भूख लगे या प्यास बस नशे में रहना ही मुझे अच्छा लगता है,

 लोग दूर जाए या रहे मेरे पास मुझे तो बस नशे में  खोये रहना अच्छा लगता है
,नशे में डूबे जाना मुझे अच्छा लगता है,ये ज़हर पीना मुझे अच्छा लगता है,

Thursday 12 June 2014

तेरे बिन क्या है जीना, क्या है जीना तेरे बिन, बिन तेरे हूँ भला क्या मैं, क्या हूँ मैं तेरे बिन,

तेरे बिन क्या है जीना,
  क्या है जीना तेरे बिन,

बिन तेरे हूँ भला क्या मैं,
 क्या हूँ मैं तेरे बिन,



तेरे बिन कही चेन मुझे मिले न,
  चेन ना आये कही  तेरे बिन,

बिन तेरे मिले न सुकून मुझे, 
कही सुकून ना आये मुझे बिन तेरे,



तेरे बिन दिन न कटे, 
न कटे ये दिन भी तेरे  बिन,

बिन तेरे न रात कटे,  
न कटे ये रात भी बिन तेरे,


तेरे बिन न है ये सुबह मेरी,
 न है ये सुबह मेरी तेरे बिन,

बिन तेरे है हर शाम से ये दूरी मेरी,
 है अब दूरी मेरी हर शाम से बिन तेरे,



तेरे बिन न है ख़ुशी मेरी, 
न है ख़ुशी मेरी  तेरे बिन,

बिन तेरे न है इन लबों पे हसी,
 न है हसी इन लबों पे बिन तेरे,


तेरे बिन टूट कर बिखर गयी है
 हर जगह हर कही ये  "मीठी-ख़ुशी ",

 बिखर गयी है टूट कर
 हर कही हर जगह' तेरे बिन, 


बिन तेरे जाने कहाँ
 खो गयी है ये 'मीठी-ख़ुशी', 

जाने कहाँ खो गयी  है बिन तेरे,

तेरे बिन न इसे चेन मिले, 
न मिले चेन इस तेरे बिन,

तेरे बिन पुकारती है ये तुझे हर कही, 
कहती रहती है बस ये है,

तेरे बिन क्या है जीना,
 क्या है जीना तेरे बिन,

बिन तेरे हूँ भला क्या मैं, 
क्या हूँ मैं तेरे बिन,


तेरे बिन क्या है जीना,
 क्या है जीना तेरे बिन,

बिन तेरे हूँ भला क्या मैं, 
क्या हूँ मैं तेरे बिन,



बाबू जी धीरे चलना

1*"मेरी जान भी तू है, मेरा हर अरमान भी तू है, मेरी शान भी तू है, मेरी पहचान भी तू है, मेरा घुमान भी तू है, मेरा अभिमान भी तू है, तुझे और क्या बताऊ ऐ मेरे नन्हे शैतान मेरी तो जिन्दगी की हर सुबह और शाम भी तू है, तेरा बिना कुछ भी नही मैँ, मेरा तो ईमान भी तू है, मेरा ये जहाँ भी तू है", for my Putwa(Boss) my baby my grandson



2*"तुझे भूल जौ मैं ये मुझे गवारा नही, तेरे बिन रह सकु

मैं एक पल मुझे ये गवारा नही,

साथ मेरे दुनिया है पर थाम के चालू हाथ किसी और का मुझे ये गवारा नही,

गुज़ारनी पड़े मुझे ये ज़िंदगी चाहे तन्हाइयो के अंधेरो में

पर तेरे सिवा किसी और का सहारा भी मुझे ये गवारा नही"



3*"एक कानीए से प्यार किया, 

उससे नज़र को तीन किया

 हाए रे हमने ये क्या किया,

काने नैने वाला निकला लुटेरा,

 छीन के हर खुशी मेरी मूह ऐसा फेरा,

जाने क्या देख मैने उसपे ऐतबार किया,

 सबने मुझसे माना किया  

पर फिर भी मैने उसी से ही प्यार किया,

 हाए रे हमने ये क्या किया" 


4* "बाबू जी धीरे चलना नेट पे ज़रा संभलना, बड़े धोखे है इस नेट पे, दोस्ती करने से तुम तोड़ा सा डरना, बाबू जी धीरे चलना"

क्या रखा है हमने हमारा ये देश संभाल के,



पासे सभी उलट गये थे कभी  जहाँ दुश्मन की चाल के,
अक्च्छर सभी पलट गये थे जहाँ भारत के भाल से,

मंज़िल पे आया था कभी मुल्क हर बला को टाल के,
सदियों के बाद फिर उड़े थे कभी बादल यहा गुलाल के,



वो लाए थे तूफान से कश्ती  निकाल 
के
क्या रखा है हमने हमारा ये देश संभाल के,-2
क्या ऐसा ही भविश्य में हमे देखा था 

उन्होने भारत विशाल के,
क्या रखा है हमने हमारा ये देश संभाल के,

हर कही बर्बाद हो रहा है ये बगीचा
इसको हृदय के खून से कभी बापू ने था सीचा-2
रखा था इससे कभी शहीदों ने बाल के,
क्या रखा है हमने हमारा ये देश संभाल के,

दुनिया के दाँव पेच में उलझे हैं शान से,
मज़िल हमारी क्या थी और भुला दिए हैं रास्ते,-2
भटक गये हैं आज हम अपने संघर्षों को भुला के,
क्या रखा हैं हमने हमारा  ये देश  संभाल के,


घोटालों और भ्रष्टाचार से आज भ्रष्ट हैं ये दुनिया,
आतंक वादियों के निशाने पे हर दम है ये दुनिया-2
व्याभिचार के अत्याचारो से तरष्ट है आज ये दुनिया
कितना रखा हमने यहा खुद को संभाल के,
क्या रखा है हमने हमारा ये देश संभाल के,

आराम की भूल भुलैये में हम 

अपने अतीत को हैं भूले,
सपनो के हिंडोलेओं पे मगन हो के 

हम शहीदों के ख्वाबों को हैं भूले-2

आज़ादी दिलाने के लिए 
जिन्होने जान थी गवाई-2
आज़ाद और खुशाल हिन्दुस्तान की तश्वीर 
जिनकी आँखों में हर पल थी छाई,
क्या रखा है हमने हमारा ये देश संभाल के,

भले दुनिया में दिखाने के लिए 

छु लिया हो आसमान को,
पहुचा दिया है भले हमने आज 

औरों की तरह आसमान में  इंसान को-2

दिल से पुछो क्या सच में कुछ दिया 

हमने हिन्दुस्तान को,
क्या रखा है हमने हमारा 

ये देश संभाल के,

क्या भूख ग़रीबी को मिटाया हैं हमने यहा से,
बेरोज़गारी और लाचारी को क्या दूर भगाया है यहा से,
मर रहे हैं सेंक़डो भूख से ये निर्दोष इंसान यहा के,
क्या रखा है हमने हमारा ये देश संभाल के,

वो लाए थे तूफान से कश्ती  निकाल 
के-2
क्या रखा है हमने हमारा ये देश संभाल के,
क्या ऐसा ही भविष्या में हमे देखा था

 उन्होने भारत विशाल के,
क्या रखा हैं हमने हमारा देश संभाल के,

Saturday 7 June 2014

meri rachanaye-मेरी रचनाए


1* jaise toot kar bikharte hain moti maala se mere bhi khwaab toot kar gaye, jaise toot kar bikhar jaata hai tara zamin par mere bhi arman bikhar gaye, log jo aaye the kareeb mere jaane kyon sabhi wo door mujhse ho gaye, shayad rishte nahi sambhaale maine ya fir wo hi meri wafadaari se sharmshaar ho gaye, wo the bewafa na badal sakte the wo apni firtart, shayad tabhi wo sabhi mujhse door gaye, mehboob ki to baat hi chhodiye yaha dost khud ko batane wale bhi meri dosti se haar gaye, matlab ke liye diya tha saath jinhone, maltlab ke baad sabhi mujhse door gaye, na padega fir unhe koi kaam unhe mujhse ye hi soch kar har koi mujhse door gaye, takdeer meri nahi unkee bewafa thi shayad tabhi to premi hi nahi dost bhi mujhse door gaye, jaise toot kar bikharte hain moti maala se mere bhi khwaab toot kar gay,jaise toot kar bikharte hain moti maala se mere bhi khwaab toot kar gay.....

1* जैसे टूट कर बिखरते हैं मोती माला से मेरे भी ख्वाब टूट कर गये, जैसे टूट कर बिखर जाता है तारा ज़मीन पर मेरे भी अरमान बिखर गये, लोग जो आए थे करीब मेरे जाने क्यों सभी वो दूर मुझसे हो गये, शायद रिश्ते नही संभाले मैने या फिर वो ही मेरी वफ़ादारी से शर्मसार हो गये, वो थे बेवफा ना बदल सकते थे वो अपनी फ़ितरत, शायद तभी वो सभी मुझसे दूर गये, महबूब की तो बात ही छोड़िए यहा दोस्त खुद को बताने वाले भी मेरी दोस्ती से हार गये, मतलब के लिए दिया था साथ जिन्होने, मतलब के बाद सभी मुझसे दूर गये, ना पड़ेगा फिर उन्हे कोई काम उन्हे मुझसे ये ही सोच कर हर कोई मुझसे दूर गये, तकदीर मेरी नही उनकी बेवफा थी शायद तभी तो प्रेमी ही नही दोस्त भी मुझसे दूर गये, जैसे टूट कर बिखरते हैं मोती माला से मेरे भी ख्वाब टूट कर गये,जैसे टूट कर बिखरते हैं मोती माला से मेरे भी ख्वाब टूट कर गे.....

 


 



2* tum na mile hote to ham bikhar gaye hote, the itne tanha ki tum bin jane kahan kho gaye hote, yu to mile senkdo mujhe zahan mein, par tum na mile hote to ham jeena bhool gaye hote, tum na mile hote to jane ham kahan hote

2* तुम ना मिले होते तो हम बिखर गये होते, थे इतने तन्हा की तुम बिन जाने कहाँ खो गये होते, यू तो मिले सेंकडो मुझे ज़हन में, पर तुम ना मिले होते तो हम जीना भूल गये होते, तुम ना मिले होते तो जाने हम कहाँ होते
 
3* "main wo tara nahi bujha hua jo toot kar bikhar jaata hai iss zamin par, main to wo sooraj hu jo khud ko jala kar roshni deta hu iss sarzin par....."

3* "मैं वो तारा नही बुझा हुआ जो टूट कर बिखर जाता है इस ज़मीन पर, मैं तो वो सूरज हू जो खुद को जला कर रोशनी देता हू इस सरज़ीन पर....."

 


4* "kabhi khul kar hasne ki hasrat thi hamari, kabhi khul kar zindagi jeene ki fitrat thi hamari, aasam to kam hai aakash mein hi bas jaane ki ek khwaaish thi hamari,

par na pata tha hame milegi kismat se hi ye laachari, bas khushi ke chand lamhe ham chahte the, khushi ke naam par mili hai hame har shaks se ashko ki ye dhaari.......... "



4* "कभी खुल कर हासणे की हसरत थी हमारी, कभी खुल कर ज़िंदगी जीने की फ़ितरत थी हमारी, आसमान  तो कम है आकाश में ही बस जाने की एक ख्वाइश थी हमारी,

पर ना पता था हमे मिलेगी किस्मत से ही ये लाचारी, बस खुशी के चाँद लम्हे हम चाहते थे, खुशी के नाम पर मिली है हमे हर शख्स  से अश्को की ये धारी.......... "