this is not only a hindi sher o shayri site, there is also u can see short stories, articals, poetry in ur own language yes off course in hindi......
Saturday, 30 May 2020
Thursday, 28 May 2020
कविता-आदत है मेरी
दर्द में भी मुस्कुराते रहना मज़बूरी नही आदत है मेरी
अश्क़ छिपा यू हँसते रहना मज़बूरी नही आदत है मेरी
तन्हा अकेले यु रहना मज़बूरी नही आदत है मेरी
खुदमें अकेले खोये रहना मज़बूरी नही आदत है मेरी
तन्हाइयो में इन लम्बी रातों का यू फिर गुज़रना
खुद से ही बाते करना मज़बूरी नही आदत है मेरी
खुद से रूठ जाना कभी खुद को ही यू मना लेना
खुद से ही मोहब्बत करना मज़बूरी नही आदत है मेरी
कभी खुद को रुलाना कभी खुद को ही यू सताना
खुद से ही प्यार दिखाना मज़बूरी नही आदत है मेरी
कभी चलते ठहर जाना कभी ठहर कर फिर चल देना
ज़िंदगी मे न हार मानना मज़बूरी नही आदत है मेरी
ज़ख़्म खाकर भी मुस्कुराना दर्द ले कर प्यार जताना
इश्क़ में यु हार जाना मज़बूरी नही आदत है मेरी
ईश्वर वाणी-288, संसार के मुख्य सागर
ईश्वर कहते हैं, "चूंकि ये पूरी धरती ही सम्पूर्ण ब्राह्मण का प्रतीक है, जैसे आकाश में दिव्य सागर है, दिव्य लोक है जिन्हें केवल दिव्य दृष्टि व आध्यात्म की शक्ति के द्वारा ही जाना जा सकता हैं,
वैसे ही धरती पर भी मुख्य रूप से 3 तरह के सागर है जिनके विषय मे तुम्हे आज बताता हूँ।
1-तरल सागर, 2-कठोर सागर, 3-सूखा सागर
1-तरल सागर- ये वो सागर है जिसके विषय मे तुम जानते हो, जिसमे अनेक लहरे उठती तुम देखते हो, जलचर जीवो को तुम देखते हो, कई नौका, जहाज़ आदि को देखते हो और जो धरती के अधिकतम भाग में बहता है।
2-कठोर सागर, ग्लेशियर व पहाड़ो पर सदा अपनी आगोश में लेने वाली बर्फ ही कठोर सागर है, इसमें भी बेहद ठंड में जीवित रहने वाले प्राणी रहते हैं।
जैसे तरल सागर में तूफान, बाढ़, सुनामी आते हैं वैसे ही कठोर सागर में भी तूफान और तूफानी बर्फीले सुनामी आते हैं।
3-सूखा सागर, धरती के रेतीले स्थान को सूखा सागर कहते हैं, जैसे तरल सागर व कठोर सागर में तूफान आदि आते हैं, व उनमे अनेक जीव रहते हैं वैसे ही यहाँ भी अनेक जीव रहते हैं व रेतीले तूफान, रेतीली लहरे यहाँ उठती रहती है।
हे मनुष्यो आकाशीय दिव्य सागर को तो तुम बिना आध्यात्मिक शक्ति के न देख पाओ किंतु धरती के इन मुख्य सगरो को अवश्य देख सकते हो और जान सकते हो समझ सकते हो कि संसार का असली मालिक मैं हूँ, में ही शून्य हूँ और में ही सर्वष्य हूँ।"
कल्याण हो
ईश्वर वाणी-287,आत्मा की शक्ति
ईश्वर कहते हैं, 'हे मनुष्यों यद्धपि तुम्हारी आत्मा तुम्हारी देह में हो कर अपने मे छिपी कई शक्तियों को नही पहचानती किंतु जब तुम सोते हो तब ये कई भौतिक बन्धनों से मुक्त हो कर भ्रमण करती है, तुम्हे कुछ सपने याद रहते हैं तो कुछ नही।
तुमने कई बार देखा होगा जो स्थान तुम सपने में देखते हो कुछ दिन बाद तुम्हारा ऐसी जगह जाना होता है फिर तुम्हे याद आता है कि मैं तो सपने में आ चुका हूँ यहाँ अथवा ये जगह जानी पहचानी सी लग रही है, कारण इसका यही होता है कि सपने में आत्मा स्वछंद विचरण करती है।
कई बार ये सपने के द्वारा भविष्य तो कई बार अतीत को दिखाती है यहाँ तक कि पिछले कई जन्मों की यात्रा भी आत्मा सपने में करती है तभी कई बार सपनो में अजनबी लोग दिखते हैं जिनसे तुम कभी मिले तक नही हो।
आत्मा एक ही समय मे कई स्थानों पर पहुँच सकने की छमता रखती है, निश्चित ही सपनो के माध्यम से ये कई जगह एक ही समय मे पहुँच सकती है, तुमने देखा होगा कई लोग जो तुम्हारे जानने वाले होते हैं वो कहते हैं कि उन्होंने तुम्हे सपने में देखा जबकि तुमने उन्हें सपने में नही देखा इसका कारण तुम्हारी आत्मा उन सपनों में भी थी जो तुम देख रहै थे और उनमें भी थी जो तुम्हारे जानने वाले देख रहे थे अर्थात एक ही समय मे अलग अलग जगह पर, लेकिन अधिकतर कुछ छड़ का ये अंतर अवश्य रखती है सपनो में आने का किँतु फिर भी कई बार एक ही समय पर अलग अलग लोगो और स्थानों पर होना इसकी एक से ज्यादा रूप लेने की कला को दर्शाती है।
आत्मा शरीर से ऐसे जुड़ी होती है जैसी एक शिशु माँ के गर्भ में गर्भनाल से जुड़ा होता है, इसलिए शरीर से अलग हो कर भी ये जब सपनो के द्वारा भमण करती है तब देह की मृत्यु नही होती और व्यक्ति को जब जगाया जाता है तब ये वापस अपने शरीर मे उस अदृश्य नाल के माध्यम से लौट आती है जो इसको शरीर से बाँध के रखती है।
आत्मा की इन शक्तियों को जानने और जाग्रत अवस्था मे इन शक्तियों को लाने हेतु आध्यात्म से जुड़ना होता है, ध्यान, योग, साधना करनी होती है जिनके माध्यम से व्यक्ति अपनी इन शक्तियों को जाग्रत कर अपनी इच्छा अनुसार भी प्रयोग कर सकता है।"
कल्याण हो
Friday, 15 May 2020
Romantic shayri
"दिल से दिल की कुछ ऐसे बात किया करो
हकीकत न सही सपनो में मुलाकात किया करो
दिन के उजाले में मिलन हो नही सकता अभी
कोशिश मिलने की हमसे हर रात किया करो"
हकीकत न सही सपनो में मुलाकात किया करो
दिन के उजाले में मिलन हो नही सकता अभी
कोशिश मिलने की हमसे हर रात किया करो"
Romantic shayri
अपना बना कर छोड़ न जाना
दिल मेरा कभी तोड़ न जाना
कहेंगे नही, टूट के बिखर जायँगे
किसी राह पे मुह मोड़ न जाना
Wednesday, 13 May 2020
Subscribe to:
Posts (Atom)