
जय हो परमपिता पर्मेश्वर् की
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
this is not only a hindi sher o shayri site, there is also u can see short stories, articals, poetry in ur own language yes off course in hindi......
कितना आसान था, तेरा मुझसे यु मुहॅ मोड़ना
कितना आसान था, तेरा ये दिल मेरा तोड़ना
हम तेरी ख़ुशी के लिए, दर्द में भी मुस्कुराते रहे
कितना आसान था, तेरा यु तन्हा मुझे छोड़ना
न तेरे संग रहने का कोई अरमाँ है अब
न तेरे दूर जाने है कोई अब गम मुझे
तू खुश है अपनी ज़िंदगी मे ये बहुत है
क्योंकि न तू , न मैं हमदर्द समझू तुझे
Mere pyare prabhu yeshu k liye mere likhe kuchh shabd.... Mere Pratham Aadhyatmik Guru.... Koti koti naman, Happy Birthday Jesus.। I love you
दुनिया ने ठुकराया, बस तूने अपनाया है
हारो का येशु, तूने गले मुझे लगाया है
करू तेरी स्तुति, करूँ तुझको नमन मै
येशु ने मुझको, अपने दिलमे बसाया है
राजाओं के राजा, तु मेरे दिलमे समाया है
ऐ मेरे मालिक, बस तुझे अपना बनाया है
तू है सच्चा गुरु, मेरा तुही सच्चा रब है
दर्शन देने के लिए, आज तू मेरे घर पे आया है
जय सिया राम।
"जैसे सिया बिन राम अधूरे
राधा बिन घनश्याम अधूरे
वैसे ही दिल-ओ-जान से
तुम बिन हम सुबह शाम अधूरे"
जिंदगी में पग-पग, मिल रही है मुझे चुनोती है
येशु इक तुही, मेरे जीवन की ज्योति है
दुनिया से जीते खुदसे हार गए है
कर के याद, मीठी- ख़ुशी के लिए रोती है
हम तो जीते जी, यु मर गए
दुनिया से लड़ते लड़ते, अब थक गए
एक आसरा है , तेरा सभाल ले हमें अब
हम तो अब बस ,ख़ुद से ही हार गए