Wednesday 14 December 2016

ईश्वर वाणी-१७०, मैने ही तुम्हे निम्न कार्यों के लिये चुना है

ईश्वर कहते हैं, "हे मनुष्यों जो मेरे वचन सुनता है, उनका पालन करता है वो भीड़ मैं से मेरे द्वारा चुना गया है, यध्यपि तुम मुझे किसी भी रूप व नाम मैं मानते अथवा जानते होगे किंतु तुम्हारा मुझपर विश्वास मेरे ही द्वारा चुने तुम्हें जाने पर उत्पन्न हुआ है,

शैतान अर्थात बुराई तुम पर हावी होने लगती है, तुम्हें अनेक कष्ट व यातनायें मिलती हैं (हालाकी पिछले जन्मों के कारण वो मिलना स्वाभाविक है) ताकी तुम मुझपर से विश्वास खो कर शैतान अर्थात बुराई का मार्ग अपनाओ,

हे मनुष्यों जे मानव शैतान की परीक्छा मैं उत्तीर्ण हो मुझसे मुह नही फेरते वे मेरे द्वारा चुने लोग हैं किंतु जो लोग इस परिक्छा मैं घबराकर शैतान को चुनते है वह शैतान द्वारा ही चुने होते है,

किंतु ये भी सत्य है मेरा अर्थात ईश्वर का दूसरा रूप ही शैतान अथवा बुराई है किंतु मैं सदैव अपने ईश्वरीय नेक स्वरूप को ही तुम्हें चुनने को कहता हूँ, मैं नही चाहता कोई भी मेरे उस स्वरूप को अपनाये, किंतु एक सत्य ये भी है बिना बुराई के किसी भी व्यक्ति को अच्छाई का महत्व पता नही चल सकता इसलिये अच्छाई और बुराई अथवा ईश्वर और शैतान दोनो ही एक ही सिक्के के दो पहलू हैं, कौन किस पहलू को चुन परमधाम मैं अथवा नरक मै जायेगा ये तय पहले ही चुका है,

हे मनुष्यों जो मेरी वाणी पर यकीन नही करेगा वह शैतान द्वारा चुना गया है और अंतत: नरक को प्रप्त होगा क्यौंकी उसने ईश्वर की बात पर असहमती जताई किंतु जो सहमत तो है लेकिन उनका पालन नही करते वह भी नरक ही भोगेंगे, किंतु जो मेरी वाणी सुनते एवं पालन करते है वह ही परधाम पहुँचेंगे,

हे मनुष्यों मेरी वाणी सभी के लिये है, तुममे से जाने कितने मुझ पर यकीं नही करेंगे, कुछ करेंगे पर पालन नही करेंगे और उनमेसे ही कुछ ऐसे होंगे जो मेरे वचन मेरी वाणी ध्यान से न सिर्फ सुनेंगे अथवा औंरों को भी इसे सुनने पालन करने की प्रेरर्णा देंगे, वो सब चुने जा चुक् है,

हे मनुष्यों ये मत सोचना तुमने मुझे चुना है, तुमने निम्न कार्य चुना है क्यौंकि तुम्हें और निम्न कार्यों हेतु तुम्हें चुना जा चुका है "

कल्याण हो

गीत- तुझे क्या बताऊँ

"तुझे क्या बताऊँ ऐ मेरे हमदम
किया है कितना प्यार तुझसे हरदम

भले तुझे फिकर नही मेरे जज्बात की
ना ही कदर की मेरी किसी बात की

है तेरी याद मैं आज भी ये अॉखे नम
किया है कितना प्यार तुझसे हरदम

बेवफाई पर तेरी रोते हैं दिन रात हम
क्योंं नसीब ने दिया मुझे बेवफा सनम

पर शिकवा नही किसी से कोई
ना ही कोई मुझे गिला है

वफा के बदले मिली बेवफाई
इन लकीरों मैं ही ये लिखा है

दिल तोड़ने वाले ने ही तोड़ी हर कसम
जान भी उसीने ली जिसे कहा जानम

उसे है पता बिन उसके मुझमैं कहॉ दम
आज वो नही पास मेरे तभी हाथ मैं है रम

काश लौट आ फिर मेरी बाहों मै जिन्दगी
भुला दुँगा तेरी  हर एक खता जो तूने की
तेरे बिन हूँ कितना तन्हा सुन मेरी शबनम


तुझे क्या बताऊँ ऐ मेरे हमदम
किया है कितना प्यार तुझसे हरदम

तुझे क्या बताऊँ ऐ मेरे हमदम
किया है कितना प्यार तुझसे हरदम"


Thursday 8 December 2016

कविता-दौड़ा चला आया

सारे बंधन तोड़ आया, दुनिया से मुह मोड़ आया
आया मैं आया तेरे पास दौड़ा चला आया,

तुझको ही मैंने अपना माना, सबको किया बेगाना,
हर रिश्ता छोड़ मै तेरे पास दौड़ा चला आया

जादू तेरे हुस्न का मुझपे कुछ ऐसे चला
भूला हर नाता और तेरे पास दौड़ा चला आया

मासूम तेरी अदा किया जिसने तुझे सबसे जुदा
तुझपे हो फिदा मैं तेरे पास दौड़ा चला आया

'मीठी' मुस्कान लबों पर तेरी करती दीवाना मुझे
'खुशी' के साथ मै पास तेरे दौड़ा चला आया

रोका बहुत मुझे जमाने ने, लिया बहुत हर्जाने मैं
दे अपनी जिंदगी मैं पास तेरे दौंड़ा चला आया

मिले जख्म नज़राने मैं, गम ही थे मेरे खज़ाने मै
लुटा वही खजा़ना मै पास तेरे दौंड़ा चला आया

सारे बंधन तोड़ आया, दुनिया से मुह मोड़ आया
आया मैं आया तेरे पास दौड़ा चला आया,

कविता-हवाओं मैं हो तुम

"इन  हवाऔं मैं हो  तुम,
इन  घटाऔं  मैं  हो  तुम
है   ये  अहसास  तुम्हारा
इन  फिज़ाऔं  मैं हो तुम,

मेरी  हर  बात मैं हो  तुम
हर  शुरूआत  मैं हो  तुम
हो जुदा कहॉ तुम  मुझसे
इन  जज़्बात  मैं  हो  तुम,

इन चहचाहटों  मैं हो  तुम
मेरी  हर आहटों  मैं हो तुम
दूर होकर भी तुम दूर कहॉ
'खुशी' की चाहत मैं हो तुम,

चॉद  की  चॉदनी  मैं हो तुम
मेरी  हर रवानगी  मैं हो  तुम
मौत भी जुदा कैसे करे  हमें
'मीठी' दीवानगी मैं हो तुम"

ईश्वर वाणी-१६९, आत्मा क्या है

ईश्वर कहते हैं, "हे मनुष्यों जैसे मैने तुम्हें 'परमात्मा' का अर्थ बताया वैसे ही आज आत्मा का अर्थ ब॒ताता हूँ, वही आत्मा जिसके बिना ये देह केवल एक मिट्टी का पुतला है,

आत्मा जो प्रत्येक देह को जीवन प्रदान करती है, आ+त+म+आ अर्थात आत्मा,
आ= आदि
त=  तत्व
म=  मैं
आ= आदि, अनादी, अनंत,अदभुत, अंश, आवश्यक

अर्थात श्रष्टी को व समस्त जीवों को जीवन देने हेतु मैने ही अपने एक आदि अंश को तुम सभी जीवों मैं प्राण डालने हेतु भेजा, इसलिये न इसकी म्रत्यु होती है न कही आत्मा बिना देह के जन्म लेती है, येये आवश्यक आदी से तत्व यानी मुझसे निकल कर अनादी व अनंत काल तक रहती है और एक दिन पुन: मुझमैं मिल जाती है!!

हे मनुष्यों ये आत्मा जो प्रत्येक जीव मैं है वो मेरा ही एक अंश है किंतु मैं उनका अंश नही, मैं उनमैं हूँ पर वो मुझमैं नही, अर्थात जैसे तुम्हारे बालक तुम्हारा ही अंश हैं किंतु वो तुम्हारे माता पिता तो नही आखिर वो बालर ही रहे तुम्हारे, वैसे ही मैं उनमैं हूँ, कन कन मैं हूँ जैसे किसी बहुत बड़े घर का स्वामी, घर की प्रत्येक वस्तु उसकी, हर वस्तु पर उसका अधिकार किंतु वस्तुऔं का स्वामी पर कोई अधिकार नही,

हे मनुष्यों इस पूरी श्रष्टी और जीवन का स्वामी मैं ही हूँ, मेरी द्रष्टी मैं जिस देह त्याग को तुम म्रत्यु कह भय खाते हो ये तो एक प्रक्रिया है जैसे तुम वस्त्र बदलते हो आत्मा भी देह रूपी वस्त्र बदलती है, और धरती पर अपने कर्म पूर्ण कर मुझमैं मिल जाती है, मैं ईश्वर हूँ!!"

कल्याण हो

कविता

दूर नही बस दिल के पास हो तुम
मेरी 'खुशी' का हर अहसास हो तुम

सब कहते हैं तुम हो ही अब नही
पर 'मीठी' की हर सॉस हो तुम

जब चलती हवा छुए मझे जाती है
लगता है यही कही पास हो तुम

'मीठी' है अधूरी तुम्हारे बिना कितनी
'खुशी' का पल-पल अहसास हो तुम

इन नजा़रो मैं आज़ भी तुम दिखते हो
फिर उस मिलन की एक आस हो तुम

कहने वाले कुछ भी कहते रहें तेरे लिये
उन्हे क्या पता मेरे कितने खास हो तुम

जिन्दगी ने मिलाया मौत जुदा कैसे करेगी
क्या अब जिन्दा नही सिर्फ लाश हो तुम

दिल मैं रहता है जो धड़कन बनकर मेरे
इस जीवन लीला का हसीं वो रास हो तुम

मौत भी हार गयी हमारी मोहब्बत को देख
वही मिलन का जीता हुआ पत्ता ताश हो तुम




Monday 5 December 2016

ईश्वर वाणी-१६८, मैं ईश्वर हूँ

ईश्वर कहते हैं, "हे मनुषयों यु तो मैं अजन्मा, अनंनत, अविनाशी हूँ, मैं पावन जल से भी अधिक निर्मल, वायु से भी अधिक पारदर्शी, एक पौधे के सूखे हुये पत्ते से भी हल्का हूँ!!

मैं आकाश से भी अनंनत, सागर से गहरा, तारों से भी चमकीला, अंधेरे से भी गहरा हूँ!!
मैं ही जगत को बनाने वाला, जीवो को बनाने व जीवन देने वाला हूँ, मै ही श्रष्टी हूँ और श्रष्टी की प्रथम रचना मैं ही हूँ मै ही आत्माऔं मैं परम हूँ, जीवो मैं शक्ती मैं सर्व हूँ, आकारों मैं निराकार हूँ, ग्यानियों मै 'महा' हूँ, प्राणियों मै 'श्रेष्ट' हूँ, दिशाऔं मै 'केन्द्र' हूँ, जीवो मैं 'जीवन' हूँ, ऊँचाई मैं 'गगन' और गहराई मैं 'सागर' हूँ, सखों मैं 'संतुष्टी' मैं ही हूँ मैं परमात्मा!!

आज साधारण शब्दों में तुम्हे इसका अर्थ बताता हूँ,

प+र+म= परम
आ+त-म+आ= परमात्मा

प= प्रथम
र= रचना
म= मैं

आ= आदि
त= तत्व
म= मैं
आ= आदी, अनंनत, अजन्मा, अवनाशी, अतिआवश्यक

हे मनुष्यों मै ही श्रष्टी का प्रथम तत्व हूँ, मैने ही श्रष्टी निर्माण किया है जीवो को उत्पन्न किया है, ये सब मुझसे निकल कर मुझमें ही विलीन हो जाते है जैसे सागर के जल से वाष्प बूँद बन जल पुन: सागर मैं गिर उसमैं मिल जाता है,

मैं ही शून्य हूँ जिसका कोई छोर नही होता, जो जहॉ से शुरु वहॉ खत्म होता है, जो कुछ न होकर भी खुद में पूर्ण हूँ, मैं ही सत्य हूँ, मैं ही जीवन हूँ मैं ईश्वर हूँ!!"

कल्याण हो