Thursday 25 May 2017

गीत-दिलमे है हिंदुस्तान

"है खूबसूरती बिखरी जहाँ प्यार का है आसमान
दुनिया में कितना हसीं है हमारा ये भारत महान

दुनिया में मिलती है इसी से ही हमको तो पहचान
रहे चाहे जहाँ भी लेते सदा है इसी का ही नाम

रहता हमेशा जो दिलमे नाम है उसका ही हिन्दुस्तान
दिल में है हिन्दुस्तान जान मेरी हिंदुस्तान-२

चारो दिशाओं में मिलते है जहाँ ईश्वर के ही निशाँ
वो मुल्क हमारा हिंदुस्तान जान से प्यारा हिंदुस्तान

लुटादे हस्ते हुये अपनी हस्ती भी जिसके लिये
इसी मिट्ठी में भगत सिंह वीर भी पैदा हुये

इसकी आज़ादी के लिये जाने कितने शहीद है हुये
कितनो दी है यहाँ अपनी जान

दिल में है हिन्दुस्तान जान मेरी हिंदुस्तान-२

न मिटने देंगे वज़ूद इसका न टूटने देंगे इसको हम
बहुत तोड़ दिया देश अपना बता के जाती और धरम


दुनिया के इतिहास में नाम है जिसका बेहद पुराना
देखि है कितनी दुनिया और कतना ज़माना

हर कोई सुनाता है इसकी ही दास्तान
करता नहीं है भेद यहाँ किसी से कोई

है सब बराबर है सभी यहाँ तो समान
करती है दुनिया जिसको तो प्रनाम

दिल में है हिन्दुस्तान जान मेरी हिंदुस्तान-२

है खूबसूरती बिखरी जहाँ प्यार का है आसमान
दुनिया में कितना हसीं है हमारा ये भारत महान

दुनिया में मिलती है इसी से ही हमको तो पहचान
रहे चाहे जहाँ भी लेते सदा है इसी का ही नाम

रहता हमेशा जो दिलमे नाम है उसका ही हिन्दुस्तान
दिल में है हिन्दुस्तान जान मेरी हिंदुस्तान-4"

No comments:

Post a Comment