Wednesday, 18 January 2012

प्यार


कुछ पल की ख़ुशी दे ज़िन्दगी भर रुलाता है ये प्यार , गेरो को अपना बता कर अपनों से दूरी बना लेता है ये प्यार ,
लगता है मोहब्बत करने वालो को सब कुछ है उनके लिए तो बस उनका यार, ये ही सोच कर हर  रिश्ते से दूर कर देता है ये प्यार, ज़िन्दगी का एक हसींन ख्वाब दिखा कर दिल में झूठी उम्मीद जगा  कर एक दिन दिल को तोड़ कर दूर चला जाता है 
वो यार जिससे होता प्यार बेशुमार 

No comments:

Post a Comment