Tuesday, 26 October 2021

मेरी शायरी

 जीवन में बस एक किनारा ढूंढते हैं

बिखरे हुए से बस एक सहारा ढूंढते हैं

टूट कर गिरे है दिलके टुकड़े मेरे यहाँ

सूनी ज़िंदगी मे एक साथी प्यारा ढूंढते हैं




प्यार वाली शायरी

" जी चाहता है दुनिया भूल जाऊँ मै

आज तेरी बाहों में कुछ यूं खो जाऊँ मै

बन जाऊँ तेरी आज सब कुछ भुला कर

ए मेरे हमदम आज बस तेरी हो जाऊँ मैं"

प्यार वाली शायरी

 "ए दिल  तू बेकरार बहुत है

तुझे उन पर ऐतबार बहुत है

वो करते नही याद तुझे फ़िर

तुझे उनका इंतजार बहुत है'

प्यार भरी शायरी

 "जाने ये कैसा रिश्ता है तुमसे मेरा

हरपल नज़र आता है मुझे इक चेहरा तेरा

दूर हूँ तुझसे हूँ मज़बूर बहुत मैं हालातो से

कम नही होता प्यार जो है सागर से भी गहरा"

दर्द भरी शायरी

1-"खुश रहने की हसरत में ग़मो को गले लगा लेते हैं

बहते हुए इन अश्कों को आज भी हम छिपा लेते हैं

नही चाहते कोई पूछे दिल का हाल हमारा अब

इसलिए महफ़िल में आज भी हम मुस्कुरा लेते हैं"


2-"ठोकरे न मिलती, सम्भलना न सीख पाते

अगर गिरते नही तो, उठना न सीख पाते

आँसू न मिलते अगर, महफ़िल में हमें तो

दुनियां में देखो फिर, जीना न सीख पाते"

दर्द भरी शायरी

 चलते  चलते जाने क्यों हम आज रुक से गयेक

हते कहते कुछ जाने क्यों हम चुप हो से गये

अतीत की यादों ने फ़िर घेर लिया इस कदर हमे

मुस्कुराते मुस्कुराते आज फ़िर क्यों हम रो से गये


Wednesday, 15 September 2021

प्रेम गीत। तुम्हे क्या बताये

 "तुम्हे क्या बताये तुम्हे कितना चाहते हैं

अपनी हर ख़ुशी में तुम्हे ही हम पाते हैं

बिन तेरे.. ये ज़िंदगी क्या है,, अब मेरी

सोच कर जुदाई तुझसे डर हम जाते हैं

 तेरे बिन खुदको.. कैसे हम बहलाते हैं

याद कर तुझे यूँही हम अब  मुस्कुराते है

काश तू समझ पाता मेरे इश्क की गहराई

अब अकेले तेरे बिना.. हम जी नही पाते हैं


तुम्हें क्या बताये तुम्हें कितना चाहते हैं...


याद में तेरी इन आँखोंसे अश्क़ निकल आते हैं

दर्द मोहब्बत का,, हर किसी से हम छिपाते है

कहीं कोई न देदे तुझे इल्ज़ाम मेरे घायल दिलका

दर्द छिपा जहाँ में ..इसलिए बिन बात मुस्कुराते हैं

रोता है तू भी याद में मेरी दिलको ये समझाते हैं

 उनके झूठे वादों से,, खुदको ही हम बहलाते हैं

शायद करता वो भी होगा सज़दा मिलने का हमसे

बस झूठी इसी उम्मीद से.. हम यूँही जिये जाते हैं

तुम्हें क्या बताये..........."





Tuesday, 14 September 2021

Love shayri

 "ये ज़रूरी नही रोज़ बात करें हम

ये ज़रूरी नही रोज़ मुलाकात करें हम

प्यार तो हमेशा रहेगा दिलमें हमारे

बस इतना सा ये याद रखें हम"

प्यारी वाली शायरी


इस दर्द का इल्ज़ाम किसे हम दें
मोहब्बत का पैगाम किसे हम दें
दिलदेकर लूट लिया सुख चैन जिसने
ईश्क का हर इम्तेहान किसे हम दें


 

प्यार वाली शायरी



1- हर पल हर जगह तुम नज़र आते हो
पल पल देखो मुझे कितना सताते हो
दिल पूछता है मेरा आखिर क्या है रिश्ता तुमसे
क्यों मुझे इतना तुम तड़पाते हो

2-जी चाहता है सब कुछ भूल जाऊँ में
कुछ ऐसे तेरे सीने से यु लग जाऊँ में




 

प्यार भरी कविता



इज़हार ए मोहब्बत आज हम करना चाहते हैं
मरना नही संग तेरे अब जीना चाहते हैं
रुलाया बहुत ज़िंदगी ने हमें यु तो हर बार 
थाम कर हाथ तेरा अब हम मुस्कुराना चाहते हैं

गिरते गिरते फ़िर आज सम्भलना चाहते हैं
ईश्क की राहों में आज फिसलना चाहते हैं
प्यार में खो कर भुला दूँ खुद को इस कदर
बाहों में आज तेरी कुछ यु मचलना चाहते हैं


 

Tuesday, 24 August 2021

प्यार भरी कविता

 ख़फ़ा तुमसे हम हो नही सकते

दूर अब तुमसे हम जा नही सकते

दिलमे बसे हो कुछ यू इस तरह मेरे

तुम बिन अब हम रह नही सकते


दिलकी बात किसीसे कह नही सकते

दर्द जुदाई का अब  हम सह नही सकते

तड़पते है जिसके लिए दिन-रात ऐसे

उससे ये बात देखो हम कह नही सकते


हसना भूल गए हम पर रो नही सकते

आँखे किसीको नम दिखा नही सकते

है दर्द कितना दिलमें मेरे ए हमनशीं

ज़ख्मो पर मरहम भी लगा नही सकते


है मजबूर हम की कुछ कह नही सकते

चुप रहकर यु हम खामोश रह नही सकते

नज़रे बता जाती है मेरी दिलका हाल ऐसे

पर ज़ुबाँ पर नाम उनका ले नही सकते

Love shayri

 "माना तुमसे हो गए हम दूर

न मेरा है इसमें न तेरा है क़सूर

दुनियां की रीत से बंधे हुए हम

जिससे हुए आज हम मज़बूर"

Tuesday, 10 August 2021

Romantic shayri

 उनसे मिलने की इक आस लिए बैठे हैं

 क्या हम फिर... .मोहब्बत कर बैठे हैं

Saturday, 7 August 2021

दर्द भरी शायरी

"ज़िंदगी की राहों पर बहुत गम मिले मुझे

पग-पग दर्द यहाँ हरदम मिले मुझे

दोस्ती कर ली है अब अपने ज़ख़्मो से

 इस ज़माने से अश्क़ हर कदम मिले मुझे "



"तेरा दूर जाना नही सताता मुझे इतना

जितना तेरा रूठना मुझे रुला जाता है"

खुदसे ही मोहब्बत करने लगी हूँ-कविता

 खुद में ही अब खुश रहने लगीं हूँ

अकेले में अब मुस्कुराने लगी हूँ

हो गयी है मोहब्बत अब खुदसे ही

खुदसे ही बातें अब करने लगी हूँ



दुनिया भुला अपनी ही होने लगी हूँ

खुदसे ही जाने क्या अब कहने लगी हूँ

जरूरत नही किसी हमराही की मुझे

मोहब्बत खुदसे ही अब करने लगी हूँ

Friday, 6 August 2021

रोमांटिक शायरी

1-"मुझ में कुछ ऐसे आ गए हो तुम

देखो कैसे मुझमे समा गए हो तुम

जुदा कैसे मानू तुम्हें खुद से अब

मेरे रग रग में अब छा गए हो तुम"



2-" एक खूबसूरत अहसास हो तुम

मेरे लिए बहुत खास हो तुम

दूर हो कितना भले आज मुझसे

पर इस दिलके बहुत पास हो तुम"

इज़हार कर बैठे

 उनकी चाहत में कुछ ऐसे बेकरार हो बैठे

इनकार करते करते फिर हम प्यार कर बैठे

सोचा था न दिल लगाएंगे अब कभी हम

लेकिन फिरसे मोहब्बत का इज़हार कर बैठे

Wednesday, 28 July 2021

Self love pr kavita

जानें क्यों कुछ में मचलने लगी हूँ

कहते कहते क्यों में रुकने लगी हूँ

हुआ था न पहले ये कभी  मुझे

खुद से ही मोहब्बत में करने लगी हूँ


रास्तों पर अकेले में टहलने लगी हूँ

खुद से ही बातें मैं अब करने लगी हूँ

खोई रहती हूँ  यु अब दुनिया भुला

बस कुछ ऐसे खुश में रहने लगी हूँ


पल-पल ऐसे अब मैं संवरने लगी हूँ

कुछ ऐसे अब में यु निखरने लगी हूँ

हो गयी है आशिक़ी खुद से ही मुझे

ख़ुद पर ही अब तो में मिटने लगी हूँ


 

Romantic hindi shayri

 "तू है दिल की धड़कन तू ही सुकून है मेरा

तुझ से है ख़ुशी मेरी ....तू ही जुनून है मेरा"

Friday, 23 July 2021

प्यार भरी शायरी। romantic shayri

 "जी चाहता है सब भूल जाऊ में

आज तेरी कुछ ऐसी हो जाऊं में

बाहों भर लो आज मुझे तुम ऐसे

की बस आज तुझमे खो जाऊ में


बन तेरी दूर तुझ से न जाऊ मैं

कुछ ऐसी आज तेरी बन जाऊं में

लुटा दूँ प्यार तुझ पर यु इस कदर

इश्क में तेरे खुद को भूल जाऊ में"

Sunday, 11 July 2021

Romantic shayri

 जाने क्यों ये दिल बेकरार बहुत है

मोहब्बत का किया इज़हार बहुत है

तुम सताते हो  हर लम्हा फिर भी

जाने क्यों तुम से हमे प्यार बहुत है

Saturday, 10 July 2021

Love shayri

 जी चाहता है ख़फ़ा तुम से हो जाऊं में

कुछ ऐसे तुम को भी अब सताऊं में

पर इस दिल को तुम से प्यार बहुत है

फिऱ कैसे तुम से अब यु दूर जाऊं मैं

Thursday, 8 July 2021

तुझे बुलाती है

 तेरी याद में पलकें मेरी भीग जाती हैं

इस भीड़ में तेरी याद मुझे सताती है


तु खुश है तड़पा कर मुझे इतना कैसे

बिन तेरे ज़िस्म से रुह निकल जाती है


काश तू समझ सकता मेरे ज़ज़्बातों को

बिन तेरे देख मेरी आँख भर आती हैं


तोड़ कर चला गया दिल मेरा तू ऐसे

मेरी हर धड़कन फिरभी तुझे बुलाती है

Love shayri hindi

 "किसीसे दिल लगाना यु आसां नही होता

किसीको दिलमे बसाना यू आसां नही होता

जिस अज़नबी को अपना बना लिया दिलने

दूर उससे जाना फ़िर यु आसां नही होता"

Love shayri hindi

 "दिल से दिल की बात कुछ ऐसे हो जाये

एक दूजे की बाहों में आज हम खो जाये

भूल दें दुनिया के रस्मों-रिवाजो को फ़िर

आज हम कुछ ऐसे एक दूजे के हो जाये"

Saturday, 3 July 2021

शायरी

 मोहब्बत में लोग अश्क़ बहाते बहुत हैं

हँसा कर लोग देखो फ़िर रुलाते बहुत हैं

ख़्वाब दिखाते हैं ख़ुशी के पहले फ़िर

तोड़ कर दिल सनम का सताते बहुत हैं।

Love hindi shayri

 दिल की बात बताना न आया हमें

रोकर फ़िर मुस्कुराना न आया हमे

वो देते रहे पल पल ज़ख्म इश्क में

पर इल्ज़ाम उनको न देना आया हमे


दर्द में भी उन्हें न सताना आया हमे

इश्क़ में किसी को रुलाना न आया हमें

सहते रहे सितम हम ज़माने के यूँही 

ज़ज़्बातो को फ़िर जताना न आया हमें

मेरी प्यार भरी शायरी

 दूर जितना तुमसे हम होना चाहते हैं

करीब उतना ही खुदको हम पाते हैं

कैसा रिश्ता है तुमसे मेरा ए मेरे  हमनशीं

तुमसे है मोहब्बत और तुमसे ही छिपाते हैं

Tuesday, 29 June 2021

Romantic-shayri Hindi


तुम बिन जिया नही जाता

इक पल रहा नही जाता

ज़िस्म में बसे हो रूह की तरह

जुदाई का ये दर्द सहा नही जाता

 

Sunday, 13 June 2021

दर्द भरी शायरी

 "बंज़र है ज़मीं सूखे ये नज़ारे है

इस भीड़ में खड़े हम बेसहारे हैं

तूने जो छोड़ा साथ तन्हा है हम

तेरे इश्क़ में आज बने बेचारे है


ख्वाब दिखा तूने कहा अब न तुम्हारे है

टूटे हुए दिलके टुकड़े अब न ये हमारे है

वफ़ा की तूने दी ये सजा कैसी मुझे

इस तन्हाई में अश्क ही अब मेरे सहारे हैं"

Saturday, 12 June 2021

मेरी प्यार भरी शायरी

 "आज फ़िर तेरी याद मुझे आयी

देख फिर मेरी आँख भर आयी

तू तो है बेखबर मेरी मोहब्बत से

पर तेरे लिए मैं दुनिया छोड़ आयी"

प्यार भरी शायरी

 "मीठी से हवा चली अभी

क्या तुमने कुछ कहा अभी

ख़ुशी से झूम रहा दिल मेरा

तुम्हेभी ये अहसास हुआ अभी"

Friday, 11 June 2021

मेरी कविता




"तेरे  बस  एक दीदार  के  लिए ये नज़रे हम बिछाय बैठे हैं
न मिल जाये नज़रों से नज़रे इसलिए पलकें झुकाये बैठे हैं
कभी तो आयेगा तू मेरी इन गलियों में ये यकीं है हमे 
इसलिए इन राहों में हम फूलों  को  ऐसे बिछाये बैठें है

न सताये अँधेरा तुझे इसलिए दिन में भी दिये जलाये बैठे हैं
तुझ से एक मिलन के कितने हम सपने सजाये बैठे हैं
है यकीं मुझे तुझ पर तुझसे भी ज्यादा मुझें मेरे दिलबर
इसीलिए दूर तुझ से रह कर भी देख दिल तुझ से लगाए बैठे हैं"


मेरी नई कविता🙏🏻🙏🏻😄❤️❤️😄

 


 

Thursday, 10 June 2021

प्यार भरी मेरी शायरी


प्यार में तेरे फ़िर महकने लगे हम
चाहत में तेरी फ़िर चहकने लगे हम
हुए फ़िदा तुझपर ऐसे ए मेरे हमनशीं
मोहब्बत में तेरी फ़िर बहकने लगे हम



 

मेरी शायरी

 भरलो बाहों में मुझे आज अपना बना लो

कभी न टूटने वाला एक ख्वाब बना लो

जियूँ संग तेरे मैं हर पल अब तो बस

मेरे हमदम तुम आज बस अपना बना लो

Meri shayri

 पल-पल तेरी याद मुझे आती है

दिन-रात बहुत मुझे रुलाती है

काश तू कर पाता अहसास मेरे दर्द का

तेरी हर बात मुझे बहुत तड़पाती है



मेरी शायरी

 दिल से दिल की बात पहुंचाना न आया हमें

मोहब्बत के ज़ज़्बात  दिखाना न आया हमें

सोचते रहे समझ लेंगे वो आँखोंसे मेरी मोहब्बत 

इसीलिए इज़हार ईश्क का करना न आया हमे

मेरी शायरी

 " इस जीवन की आस हो तुम

मेरे लिए बहुत खास हो तुम

दूर हो आज तुम मुझसे भले 

पर हर पल दिलके पास हो तुम"


" तेरी यादो में कुछ ऐसे खोये हम

जुदा तुझसे हो कर बहुत रोये हम

दिन-रात बस करते तेरी ही बातें

दूर तुझसे होकर न जागे न सोये हम"

Sunday, 23 May 2021

मेरी शायरी मई 2021

1- आजा आज तेरी में ज़िंदगी सवार दु

ए मेरे हमनशीं तुझे आज इतना मैं प्यार दु 

महके तू मेरी ही खुश्बू से अब इस तरह

ए ज़िन्दगी आज तुझे ऐसी में बहार दु


2- "दिल की बात उन्हें हम बता नही पाए

इश्क़ का अहसास उन्हें जता नही पाए

तड़पे दिन-रात जिसकी झलक के लिए

मिलकर उनसे कभी ये बता नही पाए"


3-"दिल की गहराई में कुछ ऐसे यु, इस तरह बस गए हो तुम

की मुझमें अब मैं कहाँ,मुझमें कुछ इस तरह समा गए हो तुम"

Saturday, 15 May 2021

मेरी शायरी

1-"वक्त  और  हालातों  से बहुत  लड़े हम

हर बार  गिरकर फ़िर  से हुए खड़े हम 

पर आज  कुछ टूट  कर यु बिखर गए  हैं

इस महफ़िल में देखो कैसे उजड़े पड़े हम"


2- "संग तेरे गुज़ारे वो पल बहुत याद आते हैं


संग तेरे जिये वो पल मुझे बहुत रुलाते हैं


कैसे भुला दूँ तुझे दिल से मैं यूँही ए ज़िंदगी


बीते हुए ये पल करीब तेरे और मुझे ले आते हैं"

Thursday, 1 April 2021

मेरी कविता

 हँसा कर मुझे कभी रूला मत जाना

पास आ कर अब फ़िर दूर मत जाना


तुम्हें अपना माना है दिल से मैंने तो

दिल मेरा कभी यु तोड़ मत जाना


जो रूठो तुम तो मनाउ फ़िर तुम्हें मैं

पर मुझ से कभी तुम मुँह मोड़ मत जाना



शायरी

 आज फ़िर कोशिश की कोई बहाना करने की

ख्वाइश हुई आज फ़िर कोई तराना कहने की


सोचा दिल की हर बात कह दूं तुझ से आज

ख्वाइश हुई आज फ़िर दिल आशिकाना करने की





Romantic mix sad shayri

 दिल पूछता है मेरा ये हर बार

आखिर क्यों होता है प्यार
टूटता है दिल मोहब्बत में 
फ़िरभी रहता है उनके लिए बेक़रार

Thursday, 11 February 2021

शायरी

" ज़िंदगी छोटी है पर काम बहुत है

मंज़िल को पाने में इम्तिहाँ बहुत है"

Wednesday, 13 January 2021

दर्द भरी शायरी

 "तुमसे दूर हो जाये कैसे

जुदा तुमसे हो जाये कैसे

रूह में बस गए हो तुम

इस रिश्ते को भुलाये कैसे"

Friday, 8 January 2021

दर्द भरी शायरी



"हूँ खुद से यु बेख़बर


की खुदमें "में" हूँ नही


साँसे तो है मुझ मे


पर मुझमे "में" नही"