Sunday 24 April 2016

ईश्वर वाणी-१४१, सच्चा गुरू

ईश्वर कहते है, "हे मनुष्यों यू तो तुम्हारे कोई न कोई आध्यात्मिक गुरु होंगे या किसी की बात से प्रभावित हो कर तुम उसे अपना गुरू बनाने पर विचार कर रहे होगे, यदि ऐसा है तो निम्न बातों का अवश्य ध्यान रखना एक सच्चा आध्यात्मिक गुरू कोई सच्चा संत, सन्यासी, महात्मा, साधू कभी भी किसी प्राणी अथवा मनुष्य मैं जाति, धर्म, समप्रदाय, भाषा, रंग, संस्क्रति, सभ्यता, राजा, रंक, कुल के आधार पर भेद भाव नही करता,

क्योंकि जो मेरीबनायी व्यवस्था का अनुसरण कर लेता है वो मानव निर्मित स्वीर्थ से परीपूर्ण व्यव्था पर नही चल कर ही परम ईश्वरीय सार्थक और सत्य ग्यान देगा, उस व्यक्ति को किसी भौतिक वस्तु का लोभ नही होगा और न इसकी तुमसे लालसा करेगा,

किन्तु ऐसे व्यक्ति सहज नही मिलते, तुम्हारी सच्ची तपस्या और प्राथना से ही तुम्हे उनका सानिध्य प्राप्त होता है अन्यथा गुरू के नाम पर पाखंडी मनुष्य हर पग तुम्हे मिलेंगे!!

No comments:

Post a Comment