Friday 23 June 2017

ईश्वर वाणी-२१८, चौरासी लाख योनिया

ईश्वर कहते हैं, "हे मनुष्यों यद्धपि पापी मनुष्य अपने पाप कर्म का दंड इसी जन्म में भोगता है किंतु अनेक पापी अपने पापो का प्रायश्चित नही करते जिसका कारण उनके मन को उनके पाप रुपी शैतान ने ढक रखा होता है, जिसके कारण पाप कर्म का दंड मिलने पर भी प्रायश्चित नही करते और अवसर मिलते ही फिर पाप कर्म करने लगते हैं।

हे मनुष्यों ये मानव देह तुम्हे चौरासी लाख योनयो के बाद मिली है, अर्थात करोडो वषो व् अनेक युगों के बाद, यदि इसे तुम अपनी भौतिक महत्वकांशा पूर्ती में ही लगा देते हो तो फिर करोडो वषो व् अनेक युगों तक मानव देह के लिये तरसते हो।

हे मनुष्यों जीवन को चौरासी लाख योनियो से क्यों जोड़ा गया है इसके विषय में बताता हूँ, चौरासी लाख बार स्त्री तत्व व् पुरुष तत्व के संगम से तुम्हे इतनी ही देह की प्राप्ति हुई है, एक नया जीवन देना तो पाप कर्म में नही आता किंतु स्त्री और पुरुष तत्व का संगम पाप कर्म में आता है कारण कभी ये संगम आपसी सहमति से हुआ तो कभी जोर जबरदस्ती से, इस संगम में ईश्वर को भुला कर सिर्फ आपसी संगम के कारण मन में घृणित विचार रख कर किया मिलन, चौरासी लाख बार हुये इस मिलन के बाद मुक्ति तथा पाप द्वारा जन्म मरण के बन्धन से मुक्त होने के लिए ही मानव देह तुम्हें दी है, ताकि नैतिकता व् सत्कर्म का अनुसरण कर भव सागर से मुक्त हो कर फिर सतयुग में श्रेष्ट जीवन पाओ।


हे मनुष्यों चौरासी लाख योनियो में तुम्हारा केवल देह रुपी जन्म आता है, यद्दपि तुम्हारे प्रेत, आत्मा, निशाचर आदि अनेक सूक्ष्म शरीर में प्राप्त जन्म नही आते"।


कल्याण हो


अर्चना

No comments:

Post a Comment